झारखंड में चुनाव से पहले IT का बड़ा एक्शन, सीएम सोरेन के सलाहकार समेत 7 अन्य ठिकानों पर रेड

झारखंड में जल्द विधानसभा चुनाव होना है. चुनावी मौसम में रांची और जमशेदपुर में 9 जगहों पर इनकम टैक्स विभाग ने छापा (Ranchi Income Tax Raid) मारा है. सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार के घर पर भी छापेमारी की गई है. सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव और उनके जुड़े लोगों के ठिकानों पर आईटी ने छापा मारा है. सूत्रों के मुताबिक करीब 9 जगहों पर छापेमारी की गई है. 

चुनाव से पहले आयकर विभाग की रांची में ये बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इस बार इनकम टैक्स विभाग के निशाने पर सीएम हेमंत सोरेन के निजी सलाहकार हैं. इनकम टैक्स विभाग की टीम सभी ठिकानों पर सर्चिंग कर रही है. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सुरक्षाकर्मी सुनील श्रीवास्तव के घर में घुसते देखे जा सकते हैं. 

सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव के घर रेड

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स की टीम ने रांची के साथ ही जमशेदपुर में भी कई जगहों पर एक साथ छापा मारा है.बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव सुनील श्रीवास्तव रांची के अशोक नगर में रहते हैं. उनके इसी आवास पर आईटी की दबिश जारी है.

टैक्स गड़बड़ी के चलते IT विभाग का एक्शन

सूत्रों के मुताबिक, टैक्स गड़बड़ी, अनिमितताओं के चलते ये रेड मारी गई है. आईटी को जानकारी मिली थी सुनील श्रीवास्तव ने टैक्स में कुछ गड़बड़ी की है. छापेमारी पूरी होने के बाद ही पता लगेगा कितने टैक्स की गड़बड़ी हुई है. इससे पहले झारखंड में सीबीआई ने रेड मारी थी. तब हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा और उसके सहयोगियों के ठिकानों पर अवैध माइनिंग के मामले में रेड मारी गई थी. सीबीआई ने 50 लाख कैश,1 किलो सोना ,चांदी और 61 कारतूस बरामद किए थे. चुनाव से पहले किसी एजेंसी की ये दूसरी रेड है.


Source link

CM Hemant SorenIncome tax raidJharkhand Income tax raidsइनकम टैक्स रेडरांची में इनकम टैक्स रेडसीएम हेमंत सोरेनसीएम हेमंत सोरेन के निजी सचिव