अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ इस फिल्म के लिए रानी ने ठुकरा दिया था हॉलीवुड का ऑफर, बॉक्स ऑफिस पर हुई थी बजट से दोगुनी कमाई

रानी मुखर्जी ने क्यों ठुकराई थी हॉलीवुड फिल्म


नई दिल्ली:

रानी मुखर्जी अपने दौर की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं. नब्बे के दशक में रानी मुखर्जी ने लगभग हर बड़े स्टार के साथ सुपरहिट फिल्में दीं. हालांकि समय के साथ और फिल्मों की डेट क्लेश होने के कारण कई अच्छी फिल्में उनके हाथ से निकलीं भी. ऐसी ही एक हॉलीवुड फिल्म थी जो रानी को ऑफर की गई थी लेकिन लेकिन रानी ने इस फिल्म को ठुकरा दिया था. 

रानी ने ठुकरा दी थी फिल्म द नेमसेक
जी हां जिस फिल्म की बात हो रही है उसका नाम है द नेमसेक. 2006 में आई ये एक हॉलीवुड मूवी थी जिसे मीरा नायर जैसी शानदार डायरेक्टर बना रही थी. इस फिल्म में रानी के लिए रानी को अप्रोच किया गया था. लेकिन उस वक्त रानी, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान के साथ ‘कभी अलविदा ना कहना’ पर काम कर रही थीं. इसलिए रानी ने मीरा नायर की द नेमसेक के लिए मना कर दिया. आपको बता दें कि मीरा नायर की ये फिल्म काफी हिट हुई थी. नेमसेक में इरफान खान और तब्बू जैसे एक्टरों ने काम किया था. इनके साथ साथ झुंपा लाहिरी, साहिरा नायर और रुमा गुप्ता ठाकुराता भी इस फिल्म में दिखे थे. साढ़े नौ मिलियन में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन से ज्यादा का कारोबार किया था.

कभी अलविदा ना कहना भी बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट रही थी. इस फिल्म का बजट करीब 45 करोड़ बताया जाता है. वहीं सैकनिल्क पर मौजूद डेटा की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में 111.25 करोड़ की कलेक्शन की थी.

बंटी और बबली में अमिताभ और अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थी रानी
रानी और बच्चन परिवार की बात करें तो इनकी जोड़ी बंटी और बबली में काफी शानदार दिखी थी. बंटी और बबली में रानी के साथ अभिषेक की जोड़ी थी और फिल्म में अमिताभ बच्चन ने भी शानदार रोल किया था. इसी फिल्म में ऐश ने अभिषेक और अमिताभ के साथ कजरारे पर आइटम डांस करके लोगों को हैरान कर डाला था.


Source link

amitabh bachchanRani mukerjeerani mukerjiRani Mukerji abhishek bachchan moviesRani Mukerji agerani mukerji daughterRani Mukerji flop moviesRani Mukerji hit moviesRani Mukerji hollywood movieRani Mukerji husbandRani Mukerji love storyRani Mukerji moviesRani Mukerji net worthRani Mukerji newsअभिषेक बच्चन