Video: बीच सड़क महिलाओं के दो गुटों में चलीं लाठियां, लोग बोले-ऐसी महाभारत नहीं देखी… 

Viral Video Of Womens Fight: बागपत में महिलाओं ने ऐसा झगड़ा किया कि मर्द भी हैरान रह गए.

Viral Video Of Womens Fight: उत्तर प्रदेश (UP) के बागपत (Bagpat) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिलाओं को दो गुट एक-दूसरे पर लाठी-डंडे बरसा रहा है. मामला बागपत के दोघट कस्बे की पट्टी तिरोशिया का है. बताया जा रहा है गाना बजाने को लेकर विवाद इतना गहराया कि घूंघट में रहते हुए ही लाठियां चलने लगीं. वीडियो में कुछ बुजुर्ग औरतें भी दिख रही हैं. वहीं पुरुष तमाशबीन बनकर इस मारपीट का आनंद लेते नजर आ रहे हैं. मामला अब पुलिस तक पहुंच गया है. 

पता चला है कि गाने को लेकर महिलाओं के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते घरों से महिलाएं लाठी-डंडे निकाल कर ले आईं और चलाने लगीं. मारपीट की घटना में दो लोग घायल हो गए. बीच रोड पर हो रही मारपीट का राहगीरों ने वीडियो बनाया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने छह महिलाओं समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

दोघट प्रभारी इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि मारपीट में पीड़ित महिला रेखा व उसकी बेटी घायल हो गए हैं. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए टीकरी सीएचसी पर भेजा है. महिलाओं द्वारा मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द आरोपियों की गिरफ्तार की जाएगी.

सोशल मीडिया पर लोग इसे जमकर शेयर कर रहे हैं. कोई इसे महिलाओं का महाभारत बता रहा है तो कोई कुछ और…


Source link

  उत्तर प्रदेशbagpatbagpat womens fightuttar pradeshuttar pradesh womens fightwomens fightWomens Fight Videowomens fight viral videoउत्तर प्रदेश महिलाओं की लड़ाईबागपतबागपत महिलाओं की लड़ाईमहिलाओं की लड़ाईमहिलाओं की लड़ाई का वीडियो