“कांग्रेस की वही दशा होगी जो धारा 370 की हुई है…”: J&K विधानसभा में हंगामे पर योगी आदित्यनाथ

योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को 370 पर घेरा है.

Yogi Adityanath On Uproar In J&K Assembly: जम्मू कश्मीर विधानसभा में बृहस्पतिवार को जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ़ नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस के विधायक थे. उनके सामने बीजेपी के विधायक थे. नौबत हाथापाई पाई तक पहुंच गई थी. अब बीजेपी ने इसी बहाने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस किया. तो यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस को खूब कोसा. वैसे मौक़ा था छठ पर्व का था. सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ में गोमती नदी किनारे छठ करने वालों से मिलने गए थे. 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कांग्रेस की वही दशा होगी जो धारा 370 और 35A की हुई. जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 और 35A की पुनर्वापसी का प्रस्ताव देश को आतंकवाद में झोंकने की कोशिश है.

योगी यहीं नहीं रुके. सीएम योगी ने जम्मू कश्मीर की अब्दुल्ला सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय एकता को खंडित करने की कोशिशों से बाज आने की चेतावनी दी. योगी आदित्यनाथ ने कहा 5 अगस्त 2019 को पीएम मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और 35A समाप्त कर के घाटी से आतंकवाद के ताबूत में अंतिम कील ठोकने का काम किया है. आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने कश्मीर को आतंकवाद का वेयर हाउस बना दिया था. 

आज गाजियाबाद में

यूपी के सीएम इन दिनों चुनाव मोड में हैं. एक दिन वे झारखंड में चुनाव प्रचार करते हैं. तो अगले दिन बीजेपी के स्टार प्रचारक बन कर महाराष्ट्र पहुंच जाते हैं. यूपी में विधानसभा की नौ सीटों पर उप चुनाव हो रहा है. बीजेपी के लोकसभा चुनाव में ख़राब प्रदर्शन के बाद ये उप चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हो गया है. इसीलिए मुख्यमंत्री योगी यूपी की सभी नौ सीटों पर ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे है. शुक्रवार को सीएम योगी ने ग़ाज़ियाबाद में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों को जीत का मंत्र देंगे.
 


Source link

  उत्तर प्रदेशjammu kashmir assembly clashuttar pradeshYogi Adityanathyogi on congressyogi on kashmir uproarकश्मीर हंगामे पर योगीकांग्रेस पर योगी आदित्यनाथजम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामायोगी आदित्यनाथ