जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में दो ग्राम रक्षकों की हत्या, सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ जारी

जम्मू कश्मीर के पानीपुरा में आंतकियों के खिलाफ अभियान जारी है.


नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में आतंकवादियों ने दो ग्राम रक्षकों का अपहरण कर लिया और उनकी हत्या कर दी. इसके बाद सोपोर में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए तलाशी अभियान के दौरान उनकी आंतकवादियों से मुठभेड़ शुरू हो गई. यह मुठभेड़ अभी जारी है.  

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के सोपोर इलाके में सुरक्षा बलों की ओर से आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किए जाने के बाद भीषण मुठभेड़ शुरू हो गई है. माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी फंसे हुए हैं.

उधर बारामूला के पानीपुरा में भी आंतकियों के खिलाफ अभियान जारी है. गुरुवार को आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने पानीपुरा, सोपोर में एक संयुक्त अभियान शुरू किया. सतर्क सैनिकों ने संदिग्ध गतिविधि देखी और चुनौती दिए जाने पर आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सेना ने कहा कि हमारे सैनिकों ने प्रभावी ढंग से जवाबी कार्रवाई की. यह ऑपरेशन अभी जारी है.

किश्तवाड़ हत्याकांड पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि, हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं.


Source link

anti- terrorist operationsBaramullaEncounterIndian Armyjammu and kashmirKishtwarnorth KashmirPanipurapolicesecurity forcesSopore areaTerroristsTwo village guards killedआतंकवादीआतंकियों से मुठभेड़आतंकीकिश्तवाड़जम्मू-कश्मीरदो ग्राम रक्षकों की हत्यापानीपुराबारामूलासुरक्षा बलसोपोर