‘लॉरेंस को मिटाने की बोल रहा था ना, अब अपने आखिरी दिन गिन…’ सांसद पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी


नई दिल्ली/पटना:

बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का मेंबर बताया है. पप्पू यादव के पर्सनल असिस्टेंट यानी PA ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. PA के मुताबिक, सांसद को वॉट्सऐप पर धमकी दी गई है. उन्होंने वॉट्सऐप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है. 

धमकी देने वाले शख्स ने पप्पू यादव से कहा कि वो लॉरेंस गैंग के खात्मे की बात कर रहे थे. अब अपने आखिरी दिन गिने. उन्हें मारने के लिए 6 लोगों को सुपारी दी गई है. हालांकि, धमकी देने वालों ने उन 6 लोगों के नाम नहीं बताए. पुलिस ने कहा कि सांसद के PA की शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है.

28 अक्टूबर को मिली थी पहली धमकी
पप्पू यादव को इससे पहले 28 अक्टूबर को पहली बार जान की धमकी दी गई थी. तब कॉल करने वाले शख्स ने पप्पू यादव को सलमान खान मामले से अलग रहने की हिदायत दी थी. उसने कॉल पर कहा, ‘सलमान के मामले से दूर रहो, हम कर्म और कांड दोनों करते हैं.’

धमकी देने वाले का दावा किया था कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में एक लाख रुपये प्रतिघंटा देकर जैमर बंद करवाकर पप्पू यादव से बात करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन पप्पू यादव फोन नहीं उठा रहे हैं.

सलमान खान का क्या है कनेक्शन?
दरअसल, 12 अक्टूबर को मुंबई में NCP के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी का मर्डर हो गया था. इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी. इसपर पप्पू यादव ने रिएक्ट किया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर 24 घंटे में लॉरेस गैंग के खात्मे की बात कही थी. फिर उन्होंने बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी से मुलाकात की थी. जीशान भी विधायक हैं. इसके बाद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा था कि वो हर हाल में सलमान खान के साथ हैं. 

पप्पू यादव ने मांगी थी Z कैटेगरी की सुरक्षा
पप्पू यादव ने 21 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखकर अपनी सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी. उन्होंने सरकार से Y कैटेगरी की सुरक्षा हटाकर Z कैटेगरी की सिक्योरिटी मांगी थी. 

पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से किया था गिरफ्तार
सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकी देने वाले युवक को पूर्णिया पुलिस ने बीते शनिवार को दिल्ली से अरेस्ट कर लिया था. आरोपी महेश पांडेय का लॉरेंस गैंग से कोई कनेक्शन नहीं है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महेश पांडेय दुबई गया था, वहां अपनी साली की सिम लेकर आया. उसी से 28 अक्टूबर को फोन करके पप्पू यादव को धमकी दी गई थी. आरोपी दिल्ली एम्स और रक्षा मंत्रालय के कैंटीन में भी काम कर चुका है.


Source link

baba siddhikiCongressLawrance BishnoiPappu YadavSalman khanकांग्रेसपप्पू यादवपप्पू यादव को जान की धमकीलॉरेंस बिश्नोईलॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान दुश्मनी