माहौल कुछ ऐसा हो गया कि मार्शल को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. मार्शलों ने हंगामा कर रहे विपक्ष के कुछ विधायकों को बाहर निकाल दिया, वीडियो में भी मार्शल विधायकों को खींचकर बाहर ले जाते हुए देखे जा सकते हैं.
आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर बवाल
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पिछले दो दिन से आर्टिकल 370 की वापसी को लेकर बवाल चल रहा है. दरअसल बुधवार को सदन में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के खिलाफ प्रस्ताव पास हुआ था. जिस पर बीजेपी विधायकों ने आपत्ति जताई थी और सदन में गहमागहमी हो गई थी.
विधानसभा में 370 की बहाली का प्रस्ताव पास
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में पीडीपी ने अनुच्छेद 370 और 35ए को फिर से बहाल करने को लेकर एक प्रस्ताव पेश किया था. बुधवार को सदन में 370 बहाल किए जाने को लेकर प्रस्ताव पास हुआ था.तब भी सदन में इसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था. कल से शुरू हुआ ये बवाल आज भी जारी रहा और नौबत खींचतान तक आ पहुंची.