डेढ़ महीने की बच्ची के कत्ल का राज खोलेगी FSL रिपोर्ट… जानिए क्यों उलझ गई है मर्डर की गुत्थी

कर्नाटक पुलिस के इस बच्ची के मर्डर केस को सॉल्व करना एक चुनौती बन गई है.

Murder Of Karnataka Baby: बाहरी बेंगलुरु के इग्गलूर के एक घर के पानी की टंकी में तकरीबन डेढ़ महीने की बच्ची की लाश पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. बाहरी बेंगलुरु के आनेकल तालुक के इग्गलूर में 4 नवंबर को दोपहर 4 बजे के आसपास इस बच्ची की लाश पानी की टंकी में मिली. इस बच्ची की मां अर्चिता वाशरूम से जब 12: 30 के आसपास लौटी तो अपनी बच्ची को पालने पर नहीं पाया. उसने पहले ढूंढा जब नहीं मिली तो उसने अपने पति मनु को खबर दी. मनु ने पुलिस को खबर दी. तकरीबन 2 घंटे की खोज के बाद पुलिस को बच्ची की लाश घर के पानी टैंक में मिली.

लगभग डेढ़ माह की बच्ची खुद से चलकर पानी की टंकी में नहीं जा सकती है. ऐसे में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया, लेकिन सवाल ये उठता है कि हत्या किसने की? उसका मक़सद क्या था?

अब कई थ्योरी सामने आई है. किसी का कहना है कि ये Honour Killing है, क्योंकि अर्चिता अगड़ी जाति से है और मनु अनुसूचित जाति से. दोनो का घर इसी मोहल्ले में कुछ दूरी पर है. तकरीबन सवा साल पहले दोनों ने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की. अर्चिता डिलीवरी के बाद अपनी मां के साथ रह रही है. यानी हत्या के पीछे अर्चिता के घर वालो का हाथ है. 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि घटना वाले दिन बाहर से कोई भी व्यक्ति अर्चिता के घर नहीं आया. ऐसे में शक घर में मौजूद लोगों पर भी है.

अर्चिता और मनु की बच्ची जन्म से ही बीमार रहती थी. Premature डिलीवरी की वजह से लंबे समय तक वो अस्पताल में रही. उसके इलाज पर काफी खर्च हुआ है और उसका इलाज लगातार चल रहा था. घर के लोग परेशान थे. ऐसे में पुलिस का कहना है कि “FSL की रिपोर्ट आने के बाद ही जांच की दिशा तय होगी, इस मासूम के हत्यारे को पुलिस नहीं बख्शेगी. “



Source link

KaranatkaKaranatka baby murderKaranatka girl murder caseKaranatka murderKaranatka one and half month girl murderकर्नाटककर्नाटक डेढ़ महीने की बच्ची की हत्याकर्नाटक बच्ची हत्या मामलाकर्नाटक हत्या कर्नाटक बच्ची की हत्या