Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6: बजट निकालने से एक कदम दूर भूल भुलैया 3, जानें फिल्म की छठे दिन की कमाई

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6: बजट निकालने से एक कदम दूर भूल भुलैया 3


नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन कर रही है. यह फिल्म अजय देवगन और रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले वीकेंड में भूल भुलैया 3 ने अच्छी कमाई की थी. लेकिन वीक डेज में फिल्म की कमाई कम होती जा रही है, लेकिन कार्तिक आर्यन की यह फिल्म अपना बजट निकालने से महज एक कदम दूर है. इस बीच भूल भुलैया 3 के छठे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

अब तक के मिल रहे आंकड़ों के मुताबिक भूल भुलैया 3 ने छठे दिन 8 करोड़ रुपये की कमाई की हैं. हालांकि यह अनुमानित आंकड़े हैं. इस हिसाब ने छह दिन में भूल भुलैया 3 ने 146 करोड़ रुपये की कमाई की कर ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म कुल बजट 150 करोड़ रुपये है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 सातवें दिन अपना बजट निकालने में कामयाब हो सकती है. 

भूल भुलैया 3 की बात करें तो यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जो 1 नवंबर को रिलीज हुई है. अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित, विजय राज, राजपाल यादव अहम किरदार में नजर आ रहे हैं. जबकि फिल्म को आकाश कौशिक ने लिखा है. आपको बता दें कि भूल भुलैया 3 के साथ सिनेमाघरों में अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन रिलीज हुई थी. जिसमें अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर, जैकी श्रॉफ, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण और सलमान खान जैसे कलाकारों ने काम किया है. 


Source link

BB 3 Box Office Collection Day 5BB 3 Box Office Collection Day 6BB 3 Day 5 Box Office CollectionBB 3 Day 6 Box Office Collectionbhool bhulaiyaaBhool Bhulaiyaa 3Bhool Bhulaiyaa 3 2 days collectionBhool Bhulaiyaa 3 box officeBhool Bhulaiyaa 3 Box Office CollectionBhool Bhulaiyaa 3 box office collection day 2Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 2 WorldwideBhool Bhulaiyaa 3 box office collection day 3 worldwideBhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 4Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 5Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Day 6Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection SaturdayBhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection Second DayBhool Bhulaiyaa 3 Box Office Collection two daysBhool Bhulaiyaa 3 budgetBhool Bhulaiyaa 3 collectionBhool Bhulaiyaa 3 Day 4 Box Office CollectionBhool Bhulaiyaa 3 Day 5 Box Office CollectionBhool Bhulaiyaa 3 Day 6 Box Office CollectionBhool Bhulaiyaa 3 newsBhool Bhulaiyaa 3 updateKartik AaryanMadhuri Dixitvidya balanकार्तिक आर्यनभूल भुलैया 3भूल भुलैया 3 का दो दिनों का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनभूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन दिन 2माधुरी दीक्षितविद्या बालन