Student Answer Sheet Viral: परीक्षा में अनाप-शनाप लिखना, गाने लिखना या फिर महबूबा के नाम खत लिखना जैसे लेटर भले ही लोगों को मनोरंजन लगता है, लेकिन इससे अध्यापक सदमे में जाते-जाते बचते हैं. अध्यापक के सामने छात्रों की जब इस तरह की हरकतें आती हैं, तो एक बार को वो भी सोचते होंगे कि वो टीचर क्यों बने. इस तरह की हरकतें ज्यादातर बैकबेंचर करते हैं. रिसर्च के अनुसार, क्लास में सबसे ज्यादा शरारती और बैकबेंचर ही फ्यूचर में कामयाब होते हैं. अब ऐसा ही नमूना एक बार फिर हाजिर है. दरअसल, एक छात्र ने परीक्षा में एक प्रश्न के उत्तर में ऐसी खिचड़ी पकाई है कि पढ़ने वाले तो इंजॉय करेंगे, लेकिन टीचर को जरूर एंग्जायटी हो गई होगी. आइए डालते हैं इस होनहार छात्र के इस मजेदार उत्तर पर एक नजर.
ऐसे कौन करता है भाई? (Answer Sheet Viral)
यह मामला है इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बीए की परीक्षा का है, जहां एक छात्र ने एक सवाल का ऐसा उत्तर लिखा है कि टीचर को फेल काटकर उसे फिसड्डी लिखने पर मजबूर होना पड़ा. आंसर शीट के अनुसार, यह परीक्षा बीती 14 अक्टूबर को हुई थी. सवाल था ‘झेलम के युद्ध के बारे में 300 शब्दों में वर्णन कीजिए’. अब आशीष कुमार नामक इस छात्र ने ऐसा जवाब लिखा है, जिसे हम भी यहां नहीं लिख सकते हैं, आपको खुद इस वायरल पोस्ट में यह उत्तर पढ़ने की हिम्मत करनी होगी. कमाल की बात तो यह है कि टीचर ने इस छात्र को 80 में से 7 मार्क्स भी दिए हैं. इस पोस्ट पर लोग कमेंट बॉक्स में लोटपोट हो रहे हैं. साथ ही मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यहां देखें वायरल पोस्ट
‘ये सब क्या देखना पड़ा रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं’ (Student Answer Sheet Post)
इस वायरल पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, ‘यह 7 मार्क्स मनोरंजन के लिए दिए हैं क्या?’. एक और यूजर ने लिखा, ‘अच्छा हुआ युद्ध में गोली नहीं चली’. एक ने लिखा है, ‘स्टूडेंट रॉक्ड टीचर शॉक्ड’. एक और ने लिखा है, ‘वाह बेटे मौज कर दी’. एक और लिखता है, ‘यह तो मुझे टॉपर ही लग रहा है’. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘ये सब क्या देखना पड़ा रहा है, अच्छा है मैं अंधा हूं’. अब इस पोस्ट पर लॉफिंग इमोजी की बाढ़ आ रखी है.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस