जंग के बीच इज़राइल ने ‘भरोसे की कमी’ के चलते रक्षामंत्री को किया बर्खास्त, बेंजामिन नेतन्याहू ने किया ऐलान


नई दिल्ली:

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश के रक्षा मंत्री को बर्खास्त किया. यह निर्णय तब आया जब इजरायल गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह सहित सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा में जारी युद्ध के दौरान नेतन्याहू और रक्षा मंत्री गैलेंट के बीच कई बार मतभेद उभरे हैं. ऐसे में इजरायली प्रधानंमंत्री ने जंग के बीच रक्षामंत्री को बर्खास्त किया है.

नेतन्याहू ने गैलेंट के स्थान पर रक्षा मंत्री के रूप में विदेश मंत्री इज़राइल काट्ज़ को नियुक्त किया है. इससे पहले इजरायल के पीएम नेतन्याहू ने पिछले साल मार्च में जब गैलेंट को बर्खास्त करने की कोशिश की थी, तो उनके इस कदम के खिलाफ देश में प्रर्दशन हुआ था. प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने अपने इस फैसले की घोषणा मंगलवार देर रात की.

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने रक्षा मंत्री को बर्खास्त करने के बाद कहा, “इजरायल के प्रधानमंत्री के रूप में मेरी सबसे बड़ी जिम्मेदारी इजरायल की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और हमें निर्णायक जीत की ओर ले जाना है. उन्होंने कहा, युद्ध के दौरान हमारे बीच विश्वास की कमी हो गई थी. ऐसे में देश की सुरक्षा के लिए मुझे ये फैसला लेना पड़ा.

वर्तमान मेें इजरायल इस समय सात मोर्चों पर जंग लड़ रहा है, जिसमें सबसे अहम गाजा में हमास और लेबनान में हिजबुल्लाह के खिलाफ कार्रवाई है. इसके अलावा, ईरान, सीरिया, इराक और हूती विद्रोहियों से भी इजरायली सेना लोहा ले रही है. जारी जंग के बीच पीएम का ये फैसला बेहद चौंकाने वाला है. अब नेतन्याहू ने गैलेंट के स्थान पर रक्षा मंत्री के रूप में विदेश मंत्री इज़राइल काट्ज़ को नियुक्त किया है.


Source link

Benjamin NetanyahIsrael NewsYoav GallantYoav Gallant dismissedYoav Gallant hamas hostages