Saree Wale Ko Uncle Bolne Par Peeta: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे. दरअसल, एक मियां बीवी दुकान में साड़ी खरीदने गए थे. इस दौरान दुकानदार को एक शख्स को उसकी पत्नी के सामने अंकल कहना भारी पड़ गया. दुकानदार के मुंह से खुद के लिए अंकल सुनते ही शख्स गुस्से से तिलमिला उठा और उसके बाद उसने पहले तो दुकानदार को खूब खरी खोटी सुनाई, जब उसके बाद भी शख्स का पेट नहीं भरा तो उसने अपने साथियों को बुलाया और उनके साथ मिलकर दुकान वाले को तबीयत से कूट (पिटाई कर दी) दिया. सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा जोरो पर है. लोग इसे लेकर सवाल उठा रहे हैं कि क्या किसी व्यक्ति को ‘अंकल’ कहना इतनी बड़ी बात हो सकती है.
पत्नी के सामने अंकल कहने से नाराज हुआ शख्स (madhya pradesh shopkeeper beaten)
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीते शनिवार रोहित नाम का शख्स अपनी पत्नी के साथ जाटखेड़ी नाम की जगह में साड़ी खरीदने के लिए एक दुकान में गए हुए थे. इस दौरान काफी देर तक साड़ियां देखने के बाद भी जब पति-पत्नी को एक भी साड़ी पसंद नहीं आई तो विशाल नाम के दुकानदार ने उनसे साड़ियों की रेंज पूछी. इस पर रोहित ने अपना बजट 1 हजार रुपये बताया. रोहित ने कहा कि, 1 हजार रुपये के ऊपर की भी हो तो दिखा दो….हमें ऐसा-वैसा मत समझो. इस पर दुकानदार (विशाल शास्त्री) ने कहा कि, अंकल मैं और भी रेंज में साड़ियां दिखा देता हूं. बस फिर क्या था..अंकल सुनते ही रोहित चटक (गुस्सा) गया और दुकानदार से बोला कि, मुझे अंकल क्यों बोला. अंकल शब्द को लेकर दोनों के बीच ‘तु-तु, मैं-मैं’ (बहस) होने लगी.
‘अंकल’ शब्द पर हुई तकरार (uncle bolne par dukaandaar ki pitai)
बढ़ती लड़ाई के बीच रोहित गुस्से से तिलमिलाते हुए अपनी पत्नी को लेकर वहां से चला गया और थोड़ी ही देर बाद अपने साथियों के साथ दुकान पर धमक (पहुंच) पड़ता है. देखते ही देखते रोहित दुकानदार विशाल को दुकान से बाहर निकाल लाता है और फिर सड़क पर बुरी तरह डंडे, बेल्ट और लातों से उसे पीट-पीटकर अपनी टोली के साथ मौके से फरार हो जाता है. इस हमले के बाद विशाल (दुकानदार) सीधा मिसरोद थाने पहुंचता है और अपनी आपबीती पुलिस को बताता है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी रोहित और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि जल्द रोहित और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस