Singham Again Box Office Collection Day 5: 200 करोड़ कमाने के बाद भी बजट से इतनी दूर है सिंघम अगेन, फिल्म ने कमाई इतने रुपये


नई दिल्ली:

Singham Again Box Office Collection Day 5: अजय देवगन, अक्षय कुमार, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान, अर्जुन कपूर, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह और जैकी श्रॉफ की फिल्म सिंघम अगेन इन दिनों सिनेमाघरों में रिलीज है. इन सभी कलाकारों के अलावा फिल्म में सलमान खान ने चुलबुल पांडे के रोल में कैमियो भी किया है. जिसके चलते सिंघम अगेन की ओर भी ज्यादा चर्चा हो रही है. फिल्म ने चार दिन में बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. अब सिंघम अगेन के पांचवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन सामने आ गया है. 

अब तक के आंकड़ों के मुताबिक पांचवें दिन सिंघम अगेन ने 12 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि यह फिल्म के अनुमानित आंकड़े हैं. इसके साथ ही सिंघम अगेन ने भारत में पांच दिन के अंदर 142 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है. जबकि दुनिया भर में अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर की यह फिल्म दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिंघम अगेन का कुल बजट 350 करोड़ रुपये है. ऐसे में फिल्म को अभी 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करनी होगी.

अब आगे चलकर सिंघम अगेन अजय देवगन की हिट फिल्म दृश्यम 2 के रिकॉर्ड को तोड़ सकती है. सिनेमाघरों में 240 करोड़ रुपये की कमाई की थी. यह देखना बाकी है कि क्या यह तानाजी के कलेक्शन को पीछे छोड़ पाती है, जो 279 करोड़ रुपये के साथ अजय देवगन की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है. आपको बता दें कि सिंघम अगेन रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें सिम्बा और सूर्यवंशी भी शामिल हैं. इस फिल्म को यूनिवर्स के लिए एवेंजर्स-स्टाइल क्रॉसओवर के रूप में बनाया गया है, जिसमें अजय देवगन को अक्षय कुमार की सूर्यवंशी और रणवीर सिंह की सिम्बा के साथ लाया गया है. फिल्म में दीपिका पादुकोण, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर द्वारा निभाए गए नए किरदारों को पेश किया गया है.



Source link

ajay devgnAkshay Kumararjun kapoorDeepika PadukoneJackie Shroffkareena kapoor khanRanveer SinghSalman khanSingham Againsingham again box office collectionSingham Again Box Office Collection Day 4Singham Again Box Office Collection Day 5Singham Again Day 5 Box Office CollectionSingham Again firsSingham Again on Amazon Prime VideoSingham Again OTT releaseSingham Again OTT release dateSingham Again worldwide Box Office CollectionSingham Again worldwide Box Office Collection Day 5tiger shroff