US Elections 2024 LIVE Updates: हैरिस या ट्रंप किसका साथ देगी अमेरिका की जनता, जानें राष्ट्रपति चुनाव की कब शुरू होगी वोटिंग?

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘हम अपने देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण राजनीतिक घटना से सिर्फ एक दिन दूर हैं, लेकिन इसके लिए आपको बाहर निकलकर मतदान करना ही होगा. साथ मिलकर हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे.’’

वहीं, चुनाव के दिन से पहले अपनी अंतिम रैलियों में हैरिस ने विभाजन को समाप्त करने का संकल्प लिया और देश को बेहतर भविष्य की ओर ले जाने के लिए एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया।

Source link

Donald Trumpharris ahead of trumpHarris and TrumpKamala Harriskamala harris US electionTrump vs HarrisTrump vs harris liveUS election dayUS Election Latest NewsUS electionsUS Elections 2024us elections 2024 latest newsus elections 2024 newsus elections 2024 updateus electons 2024US President Donald TrumpUS presidential electionsUS Presidential Elections 2024अमेरिका चुनाव 2024अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावअमेरिका में वोटिंगडोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस