बेटी के जन्म पर अस्पताल ने खास अंदाज में किया स्वागत, लाल साड़ी..माथे पर मुकुट..मां अंबे का दिया रूप

Baby Girl Born Video Dressed as Goddess Durga: हमारे देश में बेटियों को देवी का रूप माना जाता है. नवरात्रि में कन्या पूजन करने की परंपरा सैकड़ों सालों से चली आ रही है. बेटी के इसी रूप को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. देखा जा सकता है कि वायरल हो रहे इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक नवजात बच्ची को मां अंबे की तरह तैयार किया गया है. फीमेल डॉक्टर इस बच्ची को उसकी मां और परिवार के दूसरे लोगों से मिलवाती है. इस दौरान महिला डॉक्टर की आंखों में चमक और चेहरे पर खुशी साफ तौर पर देखी जा सकती है. लोग बच्ची के चरणों पर माथा रखकर प्रणाम करते नजर आ रहे हैं.

देवी रूप में दिखी बच्ची

वीडियो को जिंदगी गुलजार है नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है डॉक्टर एक नवजात बच्ची को अपनी गोद में लिए घूम रही है. बच्ची को लाल रंग की साड़ी पहनाई गई है और सिर पर मुकुट, माथे पर बिंदिया लगा कर उसे मां अंबे का रूप दिया गया है. वीडियो कैप्शन के मुताबिक, इस बच्ची का जन्म विजयादशमी के दिन हुआ है, ऐसे में अस्पताल ने इस खास तरीके से बच्ची का स्वागत किया. लोग बच्ची के चरणों पर माथा रखकर प्रणाम करते नजर आते हैं.

यहां देखें वीडियो

‘बेटियां ईश्वर का आशीर्वाद’

इस वीडियो को 2 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है और ढेरों ने कमेंट भी किया है. कोई बच्ची को मां लक्ष्मी का रूप बता रहा है, तो कोई देवी स्वरूप मान रहा है. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ‘विजयादशमी पर मां लक्ष्मी ने बेटी के रूप में जन्म लिया है.’ दूसरे ने लिखा, ‘बेटियां ईश्वर का उपहार होती हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘बेहतरीन वीडियो.. बच्ची के स्वागत करने का खूबसूरत वीडियो.’ वहीं कुछ यूजर्स ने डॉक्टर की समझ की तारीफ की. 

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Source link

Adorable MomentsAll HeartsBaby FashionBaby Gbaby girlBaby Girl BornBaby Girl Born on VijayadashamiBaby Girl Born Video Dressed as Goddess DurgaBaby Girl dress as DurgaBaby Girl JoyCultural CelebrationCute And DivineDivine PrincessDussehraEmpowermentFestive Vibesgirl child videoGoddess DurgaGoddess In The MakingHeartwarming MomentsInspiring TraditionLittle Goddessnewborn babygirlnewborn babygirl dressed as DurgaVijayadashamivijyadashmiViral Joyviral videoविजयादशमी पर बच्ची का जन्म