झारखंड में UCC लागू करेगी BJP, जनजातीय समुदाय इसके दायरे से बाहर रखे जाएंगे: अमित शाह


रांची:

Jharkhand Assembly Election: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को घोषणा की है कि अगर भारतीय जनता पार्टी (BJP) झारखंड में सत्ता में आई तो राज्य में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू की जाएगी, लेकिन जनजातीय समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा. शाह ने झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा का घोषणापत्र- ‘संकल्प पत्र’- जारी करते हुए घोषणा की कि राज्य में उद्योगों और खदानों के कारण विस्थापित हुए लोगों का पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए विस्थापन आयोग का गठन किया जाएगा.

शाह ने रांची में कहा, ‘‘हमारी सरकार झारखंड में समान नागरिक संहिता लागू करेगी, लेकिन जनजातीय समुदायों को इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा. (राज्य में) झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार इस झूठ का प्रचार कर रही है कि समान नागरिक संहिता से आदिवासियों के अधिकार के अलावा उनकी संस्कृति प्रभावित होगी. यह पूरी तरह निराधार है, क्योंकि उन्हें इसके दायरे से बाहर रखा जाएगा.”

उन्होंने कहा कि समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, लेकिन यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जनजातीय समुदाय के अधिकारों पर कोई असर न पड़े.

विस्थापन आयोग का गठन होगा

उन्होंने कहा, ‘‘यदि भाजपा झारखंड में सत्ता में आती है तो वह ‘सरना धर्म कोड’ के मुद्दे पर विचार-विमर्श करेगी और उचित निर्णय लेगी. झारखंड में उद्योगों और खदानों के कारण विस्थापित हुए लोगों के पुनर्वास को सुनिश्चित करने के लिए विस्थापन आयोग का गठन किया जाएगा.”

शाह ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो झारखंड में 2.87 लाख सरकारी नौकरियों सहित रोजगार के पांच लाख अवसर पैदा किए जाएंगे.

गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा झारखंड में घुसपैठियों से जमीन वापस लेने और अवैध प्रवासियों की पहचान कर उन्हें निर्वासित करने के लिए कानून लाएगी. उन्होंने दावा किया कि अवैध प्रवासियों से ‘माटी, बेटी, रोटी’ को खतरा है और भाजपा स्थानीय लोगों को सुरक्षा प्रदान करेगी.

शाह ने आरोप लगाया कि स्थानीय प्रशासन पश्चिम बंगाल और झारखंड में घुसपैठ को बढ़ावा दे रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा बांग्लादेशी घुसपैठियों को बाहर निकालेगी.

झारखंड में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़े

शाह ने कहा, ‘‘भ्रष्ट और असंवेदनशील हेमंत सोरेन सरकार के पांच साल के कार्यकाल के दौरान महिलाओं के खिलाफ अपराध में 29 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि इस अवधि के दौरान बलात्कार के मामलों में 42 प्रतिशत की वृद्धि हुई.”

उन्होंने झामुमो नीत सरकार पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया और दावा किया कि राज्य में जनजातीय आबादी घट रही है और जनसांख्यिकी तेजी से बदल रही है.

उन्होंने ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ की घोषणा की, जिसके तहत 2027 तक झारखंड में मानव तस्करी को समाप्त करने के अलावा राज्य से अगले दो वर्ष में नक्सलवाद को समाप्त करने का वादा किया गया.

झारखंड देश का सबसे भ्रष्ट राज्य

शाह ने कहा कि मतदाताओं को ‘‘घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली भ्रष्ट झामुमो सरकार” और किसी को भी अवैध रूप से सीमा पार करने की अनुमति नहीं देने वाली भाजपा के बीच चयन करना होगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और तुष्टीकरण अपने चरम पर है. झारखंड देश का सबसे भ्रष्ट राज्य है.” उन्होंने कहा कि झारखंड में ‘‘प्रश्न पत्र लीक” की सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) और एसआईटी (विशेष जांच दल) से जांच कराई जाएगी और दोषियों को दंडित किया जाएगा.

भाजपा के घोषणापत्र में प्रावधान है कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग-संयुक्त स्नातक स्तरीय (जेएसएससी-सीजीएल) प्रतियोगी परीक्षा रद्द कर दी जाएगी और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) पिछली सीजीएल परीक्षाओं एवं प्रश्नपत्रों के लीक होने के सभी प्रमुख मामलों की जांच करेगा.

इसके अलावा, इसमें झारखंड को देश में पारिस्थितिकी- पर्यटन का केंद्र बनाने का वादा किया गया है.

राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे

उन्होंने कहा, ‘‘हम राज्य में 10 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित करेंगे. हम 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों के लिए आयुष्मान भारत जीवन धारा योजना के तहत कवरेज को पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करेंगे. हम प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बिस्तरों की संख्या 25,000 तक बढ़ाएंगे.”

शाह ने वादा किया कि अगर भाजपा राज्य में सत्ता में आती है तो झारखंड के सभी गरीबों को घर मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 21 लाख घर बनाए जाएंगे, जबकि बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांग व्यक्तियों को मासिक पेंशन के रूप में 2,500 रुपये मिलेंगे.

उन्होंने कहा कि मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत राज्य की प्रत्येक गर्भवती महिला को छह पोषण किट और 21,000 रुपये की सहायता दी जाएगी, जबकि ‘फूलो झानो पढ़ो बिटिया’ योजना के तहत गरीब और पिछड़े समुदायों की लड़कियों को ‘केजी से पीजी’ (प्रारंभिक कक्षा से परास्नातक तक) तक मुफ्त शिक्षा प्रदान की जाएगी.

हेमंत सोरेन कांग्रेस और राजद की गोद में बैठे

शाह ने दावा किया कि, ‘‘हेमंत सोरेन कांग्रेस और राजद की गोद में बैठे हैं. वह केंद्र से 1.36 लाख करोड़ रुपये का कोयला संबंधी बकाया मांग रहे हैं. मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि संयुक्त प्रगतिशील सरकार (संप्रग)सरकार ने 2004 से लेकर 2014 के बीच अनुदान के रूप में केवल 84,000 करोड़ रुपये की सहायता दी थी, जबकि प्रधानमंत्री (नरेन्द्र) मोदी ने 2014 से 2024 के दौरान राज्य को 3.08 लाख करोड़ रुपये दिए और इसके अलावा बुनियादी ढांचे और रेल विकास के लिए भी धन उपलब्ध कराया.”

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर जिला मुख्यालय को राज्य की राजधानी रांची से जोड़ने के लिए रेल नेटवर्क के विस्तार के अलावा 25,000 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण सुनिश्चित करेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को दो साल तक के लिए 2,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.

उन्होंने कहा कि भाजपा महिलाओं को सशक्त बनाने के अपने मिशन के तहत उन्हें 2,100 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए ‘गोगो-दीदी’ योजना शुरू करेगी.

संपत्ति के बैनामे की योजना फिर से शुरू होगी

शाह ने कहा कि भाजपा महिलाओं के नाम पर एक रुपये के स्टांप शुल्क पर 50 लाख रुपये तक की संपत्ति के बैनामे की योजना फिर से शुरू करेगी जिसे झामुमो के नेतृत्व वाली सरकार ने खत्म कर दिया था.

उन्होंने झारखंड के गठन के 25 वर्षों को रेखांकित करते हुए भाजपा के घोषणापत्र के 25 प्रमुख बिंदुओं को जारी किया और आदिवासी लोक नायक ‘बिरसा मुंडा’ की 150वीं जयंती को रेखांकित करते हुए 150-सूत्रीय दस्तावेज जारी किया. यह घोषणापत्र लोगों के 1.82 लाख सुझावों के आधार पर तैयार किया गया है.

शाह शनिवार रात राज्य की राजधानी रांची पहुंचे थे. झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी.


Source link

Amit ShahBJPBJP manifestoBJP's sankalp patraElection RallyHemant SorenJharkhandJharkhand Assembly Election 2024Jharkhand assembly electionstribaltribal communitiesUCCUniform Civil Codeअमित शाहआदिवासीकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहचुनावी रैलीजनजातीय समुदायझारखंडझारखंड विधानसभा चुनावझारखंड विधानसभा चुनाव 2024भाजपाभाजपा का घोषणा पत्रभाजपा का संकल्प पत्रयूसीसीसमान नागरिक संहिताहेमंत सोरेन