नशे में धुत होकर रोज झगड़ा करता था पति, तंग आकर पत्नी ने काट दिया प्राइवेट पार्ट… जानिए पूरा मामला

Wife Cut The Private Part Of Husband: ये वारदात रूप नगर थाना क्षेत्र की है.

Delhi Wife Crime: दिल्ली में ये हैरान करने वाली वारदात उत्तरी जिले के रूप नगर थाना क्षेत्र की है. पति-पत्नी के बीच की लड़ाई इतनी खतरनाक हुई कि पत्नी ने झगड़े में अपने पति का प्राइवेट पार्ट ही काट दिया. दोनों न्यू चंद्रावल इलाके में रहते हैं. शुक्रवार देर रात की ये घटना है. फिलहाल रूप नगर पुलिस ने घायल शख्स को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी महिला की तलाश की जा रही है.

रोज-रोज होता था झगड़ा

नॉर्थ जिले के डीसीपी राजा बांठिया ने बताया 40 वर्षीय विष्णु अपनी पत्नी जगतारा के साथ न्यू चंद्रावल स्थित मकान में किराए पर रह रहा था. दंपत्ति आसपास के इलाके में मजदूरी करते थे और बच्चों को गांव में रखा हुआ था. पड़ोसियों ने बताया कि दंपत्ति में आए दिन विवाद और मारपीट होती रहती थी. इनके चीखने चिल्लाने की आवाज बाहर तक आती थी.  

शुक्रवार रात हुआ ऐसा

शुक्रवार देर रात को जगतारा ने शराब के नशे में धुत पति का प्राइवेट पार्ट धारदार हथियार से काट डाला. फिर वह दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गई. इस बीच विष्णु की चीख सुनकर आसपास के लोग जमा हो गये. उन्होंने दरवाजा खोला तो खून से लथपथ विष्णु पड़ा हुआ था. घायल ने पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल को सफदरजंग अस्पताल  में भर्ती कराया, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. पुलिस आरोपी महिला की तलाश कर रही है. इसके लिए टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं.


Source link

delhiDelhi crimewife crimeWife Crime with Husbandwife cut private partदिल्लीदिल्ली अपराधपत्नी का पति के साथ क्राइमपत्नी ने काटा प्राइवेट पार्टवाइफ क्राइम