Bhai Dooj Looks: इन सेलिब्रिटी भाई-बहन की जोड़ी की तरह ही आप भी भैया दूज पर हो सकते हैं तैयार, यहां देखें लुक्स 

Bhai Dooj Celebrity Looks: भाई-बहन भाई दूज पर इस तरह हो सकते हैं तैयार. 

Bhai Dooj 2024: हर साल दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. यह त्योहार भाई बहन के प्रेम और लगाव का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें भाई को तिलक लगाकर नारियल देती हैं और भाई बहन को प्रेमपूर्वक उपहार देते हैं. भाई अपनी बहन का जीवनभर साथ देने का वचन देते हैं और बहनें सदा यूं ही भाई को प्रेम करने का वादा करती हैं. इस दिन भाई-बहन तैयार होकर पूजा करते हैं. ऐसे में क्या पहना जा रहा है इसपर भी खासा ध्यान दिया जाता है. यहां ऐसे ही कुछ सेलेब्रिटी सिबलिंग लुक्स (Celebrity Sibling Looks) यानी भाई बहन के लुक्स दिए जा रहे हैं जिनसे आइडिया लेकर आप भी भैया दूज पर तैयार हो सकते हैं. 

घर में बुजुर्ग हैं तो बाथरूम में जरूर लगवाएं ये 5 चीजें, इंटीरियर डिजाइनर ने बताई वजह 

भाई दूज लुक्स | Bhai Dooj Looks 

अर्जुन कपूर और अंशुला कपूर का यह लुक आप भी रिक्रिएट कर सकते हैं. अंशुला इस लुक में ब्लैक साड़ी पहने नजर आ रही हैं जिसके साथ उन्होंने हाल्टर नैक ब्लाउज पहना है. गोल्डन बोर्डर वाली इस साड़ी के साथ अंशुला ने गोल्डन जूलरी ही कैरी की है. अर्जुन कपूर ने बहन का साथ देते हुए एथनिक आउटफिट पहना है. कलरफुल कुरता और पाजामा पहने अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) का लुक अंशुला से कोंट्रास्ट करते हुए अच्छा लग रहा है. 

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और इब्राहिम अली खान बॉलीवुड की सबसे मशहूर भाई बहन की जोड़ी है. इस जोड़ी का यह लुक भाई दूज के लिए परफेक्ट है. दोनों एकदूसरे को कोंप्लिमेंट करने वाले एथनिक आउटफिट्स में नजर आ रहे हैं. दोनों ने ही लाइट कलर का बेज आउटफिट चुना है और पूरे लुक को सटल रखा है. इस तरह आप भी भैया दूज पर ट्विनिंग कर सकते हैं. 

भाई अयान जुबैर के साथ जन्नत जुबैर का यह लुक भी बेहद अच्छा है और रिक्रिएट किया जा सकता है. इसमें जन्नत पिंक कलर के सूट में नजर आ रही हैं और अयान ने लैवेंडर कलर का कुरता पहना है. दोनों कलर्स एकसाथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. 

नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा का यह लुक भी त्योहारों के लिए अच्छा है. अगस्त्य ने वाइट कुरता पहना है तो नव्या वाइट और गोल्डन लहंगा पहने नजर आ रही हैं. इस यूनिक लुक में दोनों की ट्विनिंग (Twinning) बेहद अच्छी लग रही है. आप भी कुछ ऐसा स्टाइल कर सकते हैं. 


Source link

arjun kapoorbhai bahanBhai Doojbhai dooj 2024bhai dooj look ideasbhai dooj look ideas for siblingsBhai Dooj Looksbhai dooj looks for siblingsbhai dooj twinning looksbhaiya dooj looksbrother sister looks for bhai doojcelebrity inspired looks for bhaiya doojcelebrity sibling lookscelebrity sibling looks for bhai doojcelebrity siblings twinningIbrahim Ali KhanlifestyleSara Ali Khansibling looks