नई दिल्ली:
दीपावली को लेकर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का एक खास वीडियो सामने आया. इस वीडियो में कांग्रेस सांसद न सिर्फ मजदूरों से बात करते दिखे, उन्होंने कई कामों में खुद भी हाथ आजमाया. खास बात यह रही कि उनके साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी नजर आए. इस वीडियो ने कयास तेज कर दिया कि रेहान वाड्रा (Rehan Vadra) की राजनीति में एंट्री हो सकती है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने ये भी बताया कि उन्हें 10 जनपथ का बंगला क्यों पसंद नहीं है. 10 जनपथ के बंगले में सालों से उनकी मां सोनिया गांधी रह ही हैं.
राहुल गांधी ने 9 मिनट का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर शेयर किया है. इसका उन्होंने कैप्शन दिया- एक दीवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रोशन है भारत.’ इस वीडियो में राहुल गांधी के साथ उनके भांजे रेहान वाड्रा भी दिख रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, “आमतौर पर हम जब दीवाली मनाते हैं, तो हम उन लोगों के बारे में बात नहीं करते, जिनकी वजह से हमारे घरों में खुशियां आती हैं. मैं आज उनसे बात करके, उनकी परेशानियां जानना चाहता हूं.” इस वीडियो के जरिए राहुल गांधी ने देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं.
क्या प्रियंका गांधी वायनाड के लिए बेहतर सांसद होंगी? राहुल गांधी ने कुछ यूं दिया जवाब
एक दिवाली उनके साथ, जिनकी मेहनत से रौशन है भारत! pic.twitter.com/bfmmrjZD2S
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 1, 2024
10 जनपथ में रहते हुई थी पिता की हत्या
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें दिल्ली के लुटियन क्षेत्र स्थित सरकारी आवास ’10 जनपथ’ से खास प्यार नहीं है, क्योंकि यहीं रहते हुए उनके पिता राजीव गांधी की मौत हुई थी. पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबुदूर में आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. उस वक्त राजीव गांधी का आधिकारिक आवास ‘10 जनपथ’ था. इसके बाद से उनकी पत्नी और कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी इसी आवास में रहती हैं.
पेंटरों से की बात
इस वीडियो में राहुल गांधी और उनके भांजे रेहान पेंटरों के साथ काम करते हुए भी दिखाई दिए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पेंटरों से बात की और उनके अनुभवों और काम के बारे में भी विस्तार से जाना.
राहुल गांधी ने रेहान को दिखाए हैंडमेड दीये
खास बात यह है कि वीडियो के एक हिस्से में राहुल गांधी अपने भांजे रेहान को बताते हैं कि उन्हें उत्तम नगर में काफी अच्छा लगा. राहुल गांधी कहते हैं कि एक फैक्टरी में महिलाएं काम कर रही हैं. उनके हौसले को देखकर काफी कुछ सीखने को मिला. इस दौरान राहुल गांधी ने रेहान को अपने हाथों से बनाए दीये भी दिखाए और मजाक भरे अंदाज में कहा कि यह (दीया) उतना अच्छा नहीं है.
अखिलेश यादव ने हरियाणा वाला बदला कांग्रेस से यूपी में कैसे लिया ! पढ़ें पूरी इनसाइड स्टोरी
कामगारों से की बात
वीडियो में राहुल गांधी और कामगारों के बीच की बातचीत है, उनकी परेशानियों और दैनिक जीवन से जुड़े सवाल-जवाब भी हैं. लेकिन, रेहान की मौजूदगी कहीं न कहीं उन्हें लोगों के सामने पेश करने की कोशिश भी दिखती है. जिस तरह से लगातार राहुल गांधी कामगारों के बीच पहुंच रहे हैं और कमोबेश पहली बार उनके साथ रेहान का दिखना उनके पॉलिटिकल डेब्यू की तरफ इशारा जरूर करता है.
रेहान वाड्रा को लेकर कई चर्चाएं
वायरल हो रहे वीडियो और फोटोज को देखकर कहा जा रहा है कि गांधी परिवार प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) के बेटे रेहान वाड्रा को भविष्य में राजनेता बनाना चाह रहा है. गांधी परिवार ने रेहान में भविष्य के नेता की खूबियों को देख लिया है.
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भी दिखे थे रेहान
खास बात यह है कि राहुल गांधी और रेहान वाड्रा के फोटो और वीडियो ज्यादा नहीं हैं. अगर सार्वजनिक कार्यक्रमों की बात करें तो कांग्रेस सांसद की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान भी रेहान दिखे थे. वह अपने मामा के साथ पैदल चलते और उनसे ढेर सारी बातें करते दिखाई दिए थे. इसके फोटो और वीडियो ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
वायनाड में क्या प्रियंका गांधी को मिली बेहतर सांसद की जिम्मेदारी? राहुल गांधी ने दिया मजाकिया जवाब
इसके पहले भी रेहान कई मंचों पर दिख चुके हैं. हालांकि, रेहान की राजनीति एंट्री की टाइमिंग पर गांधी परिवार की तरफ से कोई संकेत नहीं दिया गया है. खुद रेहान ने किसी तरह की टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, राहुल गांधी के हालिया वीडियो में जिस अंदाज में रेहान दिखाई दिए. उससे कयास लगने तेज हो गए.
वायनाड लोकसभा उपचुनाव लड़ रहीं प्रियंका गांधी
बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा केरल की वायनाड लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से सांसद हैं. अब, नजर गांधी परिवार की परंपरागत सीट अमेठी की तरफ है. अमेठी से मौजूदा समय में किशोरी लाल शर्मा कांग्रेस के सांसद हैं, लेकिन राजनीति में कुछ भी संभव है.