दिवाली में पहन लिए ऐसे कुर्ते कि अब घर में लाइट्स लगाने की भी नहीं पड़ेगी जरूरत, वीडियो देख लोग बोले- भाई हमें भी दिला दो

दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसमें हर कोई अलग अंदाज में नज़र आना चाहता है. यही वजह  है कि लोग अपने घर को सजाने से लेकर कपड़े पहनने के स्टाइल में कुछ ऐसा करना चाहते हैं, जिससे वे कुछ अलग ही नजर आएं. तीन युवकों का एक ऐसा ही अलहदा अंदाज सोशल मीडिया पर खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वैसे तो इन्होंने त्योहारों पर पारंपरिक रूप से पहने जाने वाला परिधान यानि कुर्ता पजामा ही पहना है, लेकिन इनके इस एक स्पेशल टच ने इस नॉर्मल ड्रेस को भी खास बना रहा है. दरअसल, इन तीनों के कुर्ते के बटन ऐसे हैं, जो अंधेरे में खूब चमकते हैं, मानों इनमें लाइट लगी हो. उजाले में ये साधारण कुर्ते की तरह ही दिखाई दे रहा है, लेकिन अंधेरा होते ही कुर्ते के बटन इस एक अलग ही लुक दे रहे हैं.

गजब का कुर्ता

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @style_icon_official__ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जो अक्सर फैशन और स्टाइल से संबंधित मजेदार वीडियो पोस्ट करता है. वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी काफी दिलचस्प रही है. कुछ लोग इनकी ड्रेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग इन बटनों को चाइनीज प्रोडक्ट बताते हुए इनके बहिष्कार की बात कर रहे हैं. कुछ यूजर्स तो इन चमकते बटनों की तुलना जुगनुओं से कर रहे हैं, जैसे कोई जुगनू पकड़कर लाया हो. कुछ का तो ये भी कहना है कि ये वीडियो ईद के मौके पर बनाया गया था, जिसे दिवाली पर रीपोस्ट कर दिया गया है.

यहां देखें वीडियो

रोशनी का त्योहार

तो क्या आप भी इस दीवाली अपने कुर्ते में ऐसे ही चमकदार बटन जोड़ने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो अपनी रचनात्मकता दिखाएं और अपने लुक में कुछ खास जोड़ें. इस दीवाली अपने दोस्तों के साथ मिलकर रोशनी और खुशियों का जश्न मनाएं. चलो, मिलकर इस दिवाली को यादगार बनाते हैं Happy Diwali.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Source link

Boys In KurtasBoys in traditional wearCelebrating togetherdiwali 2024Diwali celebrationsDiwali comedDiwali DanceDiwali FunDiwali VibesFestival Of LightsFestive fashionFunny DiwaliFunny festive momentsGlow Upkurta styleKurtas And LightsLight Up Diwalilight wala kurtaLight-themed outfitsTraditional attireदिवाली कुर्ता