दिवाली की सफाई से जुड़ी वायरल जरूरी सूचना, सुनकर हंस हंसकर लोटपोट हुई पब्लिक

सोशल मीडिया के कुछ प्लेटफॉर्म्स पर इंफ्लूएंसर्स ने दिवाली का माहौल भी खूब बना कर रखा है. कुछ इंफ्लूएंसर्स ने रंगोली बनाने के टिप्स दिए हैं, तो कुछ पकवान बनाना और घर की सजावट करने के तरीके सिखा रहे हैं. कुछ ऐसे भी हैं जो नए गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक्स की जानकारी दे रहे हैं. इन इंफ्लूएंजर्स की भीड़ में एक इंफ्लूएंसर ऐसा भी है…जो सफाई करने से पहले की एक जरूरी टिप्स दे रहा है, जिसे सुनकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो सकते हैं या फिर आपको कोई खास लम्हा भी याद आ सकता है. आप भी सुनिए सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये वॉर्निंग.

सफाई से पहले ध्यान रखें ये बात

इंस्टाग्राम पर सोनू सिंह नाम के एक हैंडल से ये वीडियो पोस्ट हुआ है, जिसमें एक शख्स रोड पर खड़ा हुआ दिख रहा है. ये शख्स जोर-जोर से अनाउंसमेंट करता दिख रहा है. बीच बाजार में खडे होकर ये शख्स अनाउंस करता है कि, सुनो..सुनो..सुनो दिवाली से पहले की जरूरी सूचना. दिवाली की सफाई शुरू होने वाली है. उससे पहले अपना कोई पुराना प्रेमपत्र या लव लेटर या फिर कोई घड़ी हो तो उसे पहले ही हटा लें. कहीं दिवाली की सफाई में मिल गई, तो आपकी मुश्किल बढ़ सकती है. इस अनाउंसमेंट पर वहां से गुजरने वाले लोग हंसते हुए दिखाई देते हैं. इस पोस्ट को कैप्शन दिया है दिपावली सूचना.

यहां देखें वीडियो

यूजर्स ने कहा बात तो सही है..

मजेदार बात ये है कि यूजर्स को भी सोनू सिंह की ये वॉर्निंग काफी पसंद आई. एक यूजर ने लिखा कि, भाई बिल्कुल सही बात याद दिलाई है. बहुत से यूजर्स ने लाफिंग इमोजी शेयर कर ये जताया है कि उन्हें ये वीडियो काफी मजेदार लगा. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 5 लाख 63 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

Source link

 viral videoannouncementClean For The FestivalClean Up ChallengeDiwali CleaningDiwali PrepDiwali VibesDiwali videoDiwali viral announcementFestival Of Lightsfunny announcementfunny videofunny viral videoMess To BlessShiny Home Happy HeartSparkle And ShineTidy For Diwaliviral announcementviral videoदिवाली वीडियो