प्रिया प्रकाश वारियर की हैप्पी दीवाली कुछ हटके वाली, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं फोटो

Priya Prakash Varrier: प्रिया प्रकाश वारियर की हैप्पी दीवाली हटके वाली


नई दिल्ली:

Priya Prakash Varrier Happy Diwali photos: हैप्पी दीवाली 2024 की गूंज को पूरे सोशल मीडिया पर सुना जा सकता है. दीवाली के इस मौके पर लोग भी एक दूसरे को दीवाली विश कर रहे हैं. ऐसे में हमारे सितारे दीवाली विश करने से दूर कैसे रह सकते हैं. बॉलीवुड सितारे लगातार फैन्स को दीवाली की बधाई दे रहे हैं. लेकिन अब 2018 में इंटनेट सेंसेशन बनी प्रिया प्रकाश वारियर ने फैन्स को दीवाली की बधाई है, लेकिन कुछ हटके. प्रिया प्रकाश वारियर ने इस पोस्ट में दीवाली मैसेज के साथ अपनी कुछ फोटो भी शेयर की हैं. इन फोटो पर फैन्स के खूब कमेंट भी आ रहे हैं.

प्रिया प्रकाश वारियर ने हैप्पी दीवाली कहते हुए ये पोस्ट शेयर की है और लिखा है, ‘हैप्पी हटके दीवाली.’ इस फोटो पर फैन्स के जमकर कमेंट आ रहे हैं. एक फैन ने लिखा है, ‘इस यूनीक ड्रेस में आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं.’ फैन्स उन्हें हैप्पी दीवाली कहे रहे हैं और उन्हें क्यूट भी बता रहे हैं. 

प्रिया प्रकाश वारियर की हैप्पी दीवाली हटके वाली

प्रिया प्रकाश वारियर का जन्म 28 अक्टूबर, 1999 को केरल के त्रिशूर में हुआ है. प्रिया प्रकाश वारियर मुख्य रूप से मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम करती हैं. उनकी फिल्म ओरु अदार लव (2019) में उनके आंख मारने वाले एक सीन के वीडियो ने उन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया था. इसी वजह से वो 2018 में गूगल पर भारत में सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली शख्सियत बन गईं. प्रिया प्रकाश वारियर के फिल्मी करियर की शुरुआत ओरु अदार लव से हुई. इस फिल्म का गाना माणिक्या मलारया पोवी वायरल हुआ., 2019 में, उन्होंने फिल्म फाइनल्स के लिए नी मझविल्लु पोलेन गाना भी गाया. प्रिया ने हिंदी फिल्म श्रीदेवी बंगला में भी काम किया, जो अभी तक रिलीज नहीं हुई है. इस साल उनकी दो फिल्में रिलीज हुई हैं और जल्द ही तीन फिल्में आने वाली हैं. इसमें विष्णुप्रिया भी शामिल है.



Source link

BollywoodHappy Diwali 2024Priya Prakash VarrierPriya Prakash Varrier Diwali 2024Priya Prakash Varrier Diwali celebrationPriya Prakash Varrier Diwali makeupPriya Prakash Varrier Diwali outfitPriya Prakash Varrier Diwali photosPriya Prakash Varrier Diwali storyPriya Prakash Varrier Diwali trendsPriya Prakash Varrier Diwali videosPriya Prakash Varrier Diwali wishesPriya Prakash Varrier festive lookदीवालीप्रिया प्रकाश वारियरप्रिया प्रकाश वारियर दिवाली फोटोहैप्पी दिवाली 2024हैप्पी दीवाली 2024