आठ सुपरस्टार पर अकेले भारी पड़े कार्तिक आर्यन एडवांस बुकिंग में ही सिंघम अगेन को भूल भुलैया 3 ने दिया धोबी पछाड़

भूल भुलैया 3 ने एडवांस बुकिंग में दी सिंघम अगेन को मात


नई दिल्ली:

सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें अजय देवगन और कार्तिक आर्यन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. लेकिन अब एडवांस बुकिंग के मामले में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को मात दे डाली है. कम स्क्रीन होने के बावजूद लोग भूल भुलैया 3 को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर आंकड़े शेयर किए हैं.

इन आंकड़ों के अनुसार कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. केआरके के पोस्ट के अनुसार फिल्म सिंघम अगेन की 11,300 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है! और बुधवार रात 11:50 बजे तक 7.46 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं.

फिल्म भूल भुलैया 3 की 8,344 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है! और बुधवार रात 11:50 बजे तक 8.58 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. इसका मतलब है कि भूल भुलैया 3 लगभग एक करोड़ रुपये से आगे है. अगर सिंघम अगेन आज इस अंतर को पूरा नहीं करती है, तो भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन को बराबर की ओपनिंग मिल सकती है. यह कार्तिक आर्यन के लिए बहुत बड़ी संतुष्टि होगी, जबकि वह अकेले 8 सुपरस्टार्स से मुकाबला कर रहे हैं. केआरके का यह पोस्ट वायरल हो रहा है.



Source link

ajay devgnBhool Bhulaiya 3Bhool Bhulaiya 3 advance bookingBhool Bhulaiya 3 earningsBhool Bhulaiya 3 vs Singham Againchulbul pandey in singham 3Kartik AryanKRK postkrk tweetMadhuri DixitSalman khanSalman khan cameo in SinghamSalman khan cameo in Singham AgainSalman Khan in SinghamSalman Khan in Singham 3singham 3Singham 3 TrailerSingham AgainSingham Again advance bookingSingham Again earningsSingham again trailerSingham Again Trailer Social MSingham Again vs Bhool Bhulaiya 3vidya balan