पीएम मोदी ने गुजरात के कच्छ में BSF जवानों के साथ मनाई दीवाली

कच्छ में जवानों के साथ दीवाली मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.


नई दिल्ली:

देशभर में दीवाली के त्योहार की अलग ही रौनक देखने को मिल रही है. बच्चों से लेकर बड़ों तक में दिवाली का उत्साह है लेकिन हमारे जवान इतने बड़े त्योहार के दिन भी सीमा पर देश की रक्षा में तैनात रहते हैं और देश की सेवा के अपने फ़र्ज़ को निभाते हैं. ऐसे में इस ख़ास मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के कच्छ में बीएसएफ़ के जवानों के साथ दीवाली मनाने पहुंचे. यहां से उनकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं. 

इन तस्वीरों में वह जवानों का मुंह मीठा कराते हुए नज़र आ रहे हैं. इतना ही नहीं लद्दाख और चीन की सीमा की भी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें भारतीय सैनिक, चीनी सैनिकों के साथ दीवाली के मौक़े पर मिठाई बांटते हुए नज़र आए.


Source link

dipawali 2024GujaratKutchNarendra ModiNarendra Modi celebrates Diwali with BSF JawansPM Modiजवानों के साथ पीएम मोदी ने मनाईं दीवालीदीवाली 2024पीएम मोदी