PM मोदी स्पेन के पीएम के साथ कर रहे थे रोड शो, अचानक छात्रा से मिलने पहुंचे, देखें PHOTOS

उधर, पीएम मोदी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर यूजर्स अलग-अलग कमेंट दे रहे हैं.प्रधानमंत्री मोदी ने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स लिमिटेड (टीएएसएल) के टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज की मौजूदगी में किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘मेड इन इंडिया’ टाटा-एयरबस सी-295 विमान को भविष्य में निर्यात भी किया जाएगा. यह फैसिलिटी भारत की नागरिक विमान डिजाइन और निर्माण क्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ वडोदरा को एक प्रमुख विमानन केंद्र के रूप में स्थापित करेगी.पीएम मोदी ने सभा को बताया कि टाटा-एयरबस सी-295 विमान संयंत्र में देश की माइक्रो, स्मॉल और मीडियम एंटरप्राइजेज द्वारा कम से कम 18,000 पुर्जों का निर्माण किया जाएगा, जिससे नए रोजगार के अवसर भी उत्पन्न होंगे.

तीन करोड़ नए घर, युवाओं को 2 लाख करोड़, ट्रेनें-एयरपोर्ट… PM मोदी ने NDTV को बताई 125 दिनों की स्टोरी



Source link

Modi vadodra road showNarendra ModiPM Modi meets disabled studentPM Modi road showSpain PM with PM Modiपीएम मोदीपीएम मोदी के साथ स्पेन के पीएमपीएम मोदी ने दिव्यांग छात्र से मुलाकात कीमोदी वडोदरा रोड शो