तीन करोड़ नए घर, युवाओं को 2 लाख करोड़, ट्रेनें-एयरपोर्ट… PM मोदी ने NDTV को बताई 125 दिनों की स्टोरी

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि आप भारत में हो रहे काम का दायरा देखिए. 125 दिनों में पांच लाख घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाए गए हैं. एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत 90 करोड़ से अधिक पेड़ लगाए गए हैं. इतना ही नहीं 125 दिनों में हमने बारह नए नेशनल इंडस्ट्रियल कॉरिडोर डेवलपमेंट प्रोग्राम (NICDP) को मंजूरी दी है. 125 दिनों में  हमारे सेंसेक्स और निफ्टी में छह से सात पर्सेंट की ग्रोथ हुई है. हमारा फॉरेक्स रिजर्व 650 बिलियन डॉलर से बढ़कर 700 बिलियन डॉलर के पार कर चुका है. 

दुनिया हुई दीवानी 

पीएम मोदी ने कहा कि इन्हीं 125 दिनों में में दुनिया भारत में तीन विषयों पर चर्चा करने आई. 125 दिनों में भारत में टेलीकॉम और डिजिटल फ्यूचर पर चर्चा करने के लिए इंटरनेशनल एसेंबली हुई. भारत में ग्लोबल फिंटेक फेस्टिवल हुआ.भारत में ग्लोबल सेमी कंडक्टर इको सिस्टम पर चर्चा हुई. Renewable Energy और Civil Aviation Future की International Conference भारत में हुई. इसके अलावा रक्षा, स्पेस से लेकर हर क्षेत्र में भारत ने इन 125 दिनों में कई बड़े काम किए हैं. इन सबका उल्लेख किसी एक भाषण में कर पाना बेहद मुश्किल है. हमारे तीसरे टर्म में जो गति भारत ने पकड़ी है, उसे देखकर बहुत सी Rating Agencies ने भारत का Growth Forecast और बढ़ा दिया है. अब हमारा लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने पर है. इसे लेकर काम जारी है. 



Source link

 नरेंद्र मोदीIndia Success storyModi government 3rd term workNarendra ModiNarendra Modi 125 days work reportPM Modi 3rd Term 125 Daysनरेंद्र मोदी 125 दिन कार्य रिपोर्टपीएम मोदी तीसरा कार्यकाल 125 दिनभारत की सफलता की कहानीमोदी के काममोदी ने क्या कियामोदी सरकार तीसरे कार्यकाल का काम