बिहार : दरभंगा से दिल्‍ली-मुंबई जाना हुआ और आसान, इस दिन से उड़ान भरेगी इंडिगो की फ्लाइट


पटना :

बिहार के दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) से दिल्ली और मुंबई जाने के लिए अब इंडिगो का विमान भी उड़ान भरेगा. इसके लिए इंडिगो एयरलाइंस (Indigo Airlines) को स्लॉट मिल गया है. अब इंडिगो की फ्लाइट दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. यह सेवा एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी.  

इसकी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है. उन्होंने शनिवार को बताया कि इसके लिए टिकट की बिक्री जल्द शुरू होने वाली है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल के जरिए इसकी जानकारी शेयर करते हुए लिखा, “दरभंगा एयरपोर्ट से उड़ानें अचानक रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी हो रही थी और इस एयरपोर्ट पर उनका भरोसा कम हो रहा था. इस संबंध में मैंने 21 सितंबर को नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से मुलाकात कर दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों की परेशानियों को दूर करने तथा रनवे का विस्तार कर इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा था. इंडिगो को टाइम स्लॉट उपलब्ध कराने में उनका भी सहयोग रहा.”

दिल्‍ली के लिए रोजाना और मुंबई के लिए चार दिन उड़ान 

इसके बाद 23 सितंबर को दिल्ली में हमारे आवास पर इंडिगो के स्पेशल डायरेक्टर के साथ मुलाकात में दरभंगा एयरपोर्ट से कंपनी की उड़ान सेवा शुरू करने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई थी. उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस को स्लॉट मिल गया है. अब इंडिगो विमान दरभंगा से दिल्ली के बीच प्रतिदिन, जबकि मुंबई के लिए सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. यह सेवा एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी. 

उन्होंने कहा कि इंडिगो की उड़ानें शुरू होने से दरभंगा एयरपोर्ट से आवागमन करने वाले यात्रियों को दिल्ली और मुंबई की उड़ान के लिए अधिक विकल्प मिल पाएंगे. 
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

BiharDarbhanga AirportDarbhanga airprt flightsDarbhanga airprt Indigo flightsDelhi-Mumbai Flight Darbhanga airportFlight from Darbhanga airportIndiGo AirlinesIndigo flightIndigo flights from Darbhangaदरभंगा एयरपोर्टदरभंगा एयरपोर्ट फ्लाइटदरभंगा से इंडिगो फ्लाइटदिल्ली-मुंबई फ्लाइट दरभंगा एयरपोर्ट