सूत्रों के अनुसार शारदा सिन्हा को फिलहाल ICU में रखा गया है.
नई दिल्ली:
बिहार की प्रसिद्ध लोक गायिका व पद्मभूषण से सम्मानित शारदा सिन्हा को तबीयत बिगड़ने के बाद गंभीर हालत में दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है. एम्स सूत्रों ने कहा है फिलहाल उन्हें ICU में रखा गया है. कहा जा रहा है कि कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी. लेकिन आज सुबह शारदा सिन्हा की तबीयत थोड़ी ज्यादा खराब हो गई. आपको बता दें कि हाल ही में उनके पति का ब्रेन हैमरेज से निधन हुआ था.
बिहार की लोक-गायिका शारदा सिन्हा छठ के गानों के लिए मशहूर हैं. बता दें छठ के पर्व के दौरान शारदा सिन्हा के गानों को खूब पसंद किया जाता है. छठ पर गाए इनके गाने काफी प्रसिद्ध.
1980 में उन्होंने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. शारदा सिन्हा अब तक 62 से अधिक छठ के गानों को आवाज दे चुकी हैं.