दिल्ली : फरवरी में केजरीवाल सरकार अपना 10वां बजट पेश करेगी

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी अगले माह राज्य सरकार का बजट पेश करेंगीं.

नई दिल्ली:

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को  कैम्प ऑफिस में वित्त मंत्री आतिशी, शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत अन्य मंत्रियों के साथ बजट को लेकर बैठक की. फरवरी में आने वाला यह बजट केजरीवाल सरकार का 10वां बजट होगा. वित्त मंत्री के रूप में आतिशी पहली बार बजट पेश करेंगी.

दिल्ली के इस साल के बजट का फोकस शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सड़क और इंफ्रास्ट्रक्चर पर रहेगा. सीएम केजरीवाल ने सभी मंत्रियों को एक सप्ताह के भीतर अपने-अपने विभाग की प्राथमिकताएं तय करने का निर्देश दिया है. बजट से पहले पर सभी हितधारकों से सुझाव लिए जाएंगे और उनके अच्छे सुझावों को शामिल किया जाएगा.

Source link

CM Arvind KejriwalDelhi budgetFinance Minister AtishiKejriwal governmentmeetingUrban Development Minister Saurabh Bhardwajकेजरीवाल सरकारदिल्ली का बजटबजटबैठकवित्त मंत्री आतिशीशहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाजसीएम अरविंद केजरीवाल