बेंगलुरू:
कर्नाटक के सहकारी मंत्री के राजन्ना की ओर से राज्य में तीन उप मुख्यमंत्री के लिए वकालत किए जाने के बीच उप मुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार ने शनिवार को कहा कि इस बारे में पार्टी आलाकमान को निर्णय करना है. राजन्ना इस बात पर बल देते रहे हैं कि कर्नाटक में एक के बजाय तीन उप मुख्यमंत्री होने चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मांग को करने के लिए उन्हें किसी ने सलाह नहीं दी है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “मैंने इस बात को ध्यान में रखते हुए यह बात कही कि तीन उप मुख्यमंत्री होने से लोकसभा चुनाव में मदद मिलेगी. ऐसा नहीं है कि मेरे बयान देते ही ऐसा हो जाए. मैंने पार्टी आलाकमान से मात्र अनुरोध किया है और उनके संज्ञान में इसे लाया हूं. उन्हें ही अंतिम निर्णय करना है.”