दसवीं पास ये एक्टर कभी गुरूद्वारे में गाना गाकर करता था गुजारा, आज है 150 करोड़ की प्रॉपर्टी का मालिक

Diljit Dosanjh Birthday: दिलजीत दोसांझ आज हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी के मालिक

नई दिल्ली:

पंजाबी इंडस्ट्री में जब भी किसी वर्सटाइल स्टार का जिक्र होता है तो उसमें दिलजीत दोसांझ का नाम जरूर आता है, जो न सिर्फ कॉमेडी, रोमांस और सीरियस एक्टिंग करते हैं बल्कि उनकी आवाज का जादू तो पूरी दुनिया में चलता है. हॉलीवुड सिंगर के साथ गाना गाने से लेकर ये कोचेला में गाने वाले इकलौते भारतीय सिंगर भी बने हैं. दिलजीत 6 जनवरी को अपना 40वां जन्मदिन मना रहे हैं, ऐसे में चलिए आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको बताते हैं पंजाबी मुंडे दिलजीत दोसांझ की नेटवर्थ और उनकी प्रॉपर्टी.

यह भी पढ़ें

दिलजीत दोसांझ की कुल प्रॉपर्टी 

6 जनवरी 1984 को पंजाब में जन्में दिलजीत दोसांझ ने बहुत कम उम्र में खूब सारा पैसा, नाम, शोहरत कमाया है, उन्होंने द लायन ऑफ पंजाब फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पंजाबी के अलावा बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में बेहतरीन अभिनय किया, जिसमें उड़ता पंजाब और गुड न्यूज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में शामिल है. दिलजीत दोसांझ की कुल संपत्ति की बात करें तो यह 10-20-50 नहीं बल्कि डेढ़ सौ करोड़ रुपए है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दिलजीत दोसांझ हर महीने 80 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं और उनकी वार्षिक आय लगभग 12 करोड़ रुपए है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिलजीत दोसांझ दसवीं पास हैं और गुरूद्वारे में कीर्तन में गाना गाकर गुजारा करते थे.

दिलजीत दोसांझ को है लग्ज़री कारों का शौक 

दिलजीत दोसांझ अपनी लैविश लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं, उन्हें लग्जरी कारों का बहुत शौक है. उनके पास मर्सिडीज बेंज g63 कार है, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास पोर्श की कार भी है, जिसकी कीमत 1.92 करोड़ रुपए है. दिलजीत दोसांझ के लग्जरी कार कलेक्शन में फरारी से लेकर ऑडी, वोल्वो, बीएमडब्ल्यू जैसी कई कारें है.

दिलजीत दोसांज का आलीशान बंगला  

दिलजीत दोसांझ के पास केवल भारत में ही नहीं बल्कि लंदन में भी खुद का घर है. दरअसल, दिलजीत ने कैलिफोर्निया में एक डुप्लेक्स में इन्वेस्ट किया, जिसकी कीमत 6.4 करोड़ रुपए बताई जाती है. इसके अलावा उनके पास मुंबई के खार में एक अपार्टमेंट है, जो 12वें फ्लोर पर है. इसकी कीमत 10 से 12 करोड़ रुपए बताई जाती है. वहीं, दिलजीत के पास लुधियाना के डुगरी फेज-1 में भी एक आलीशान कोठी है.

Source link

diljit dosanjhdiljit dosanjh agediljit dosanjh birthdaydiljit dosanjh bollywood filmsdiljit dosanjh carsdiljit dosanjh factsdiljit dosanjh filmsdiljit dosanjh moviesdiljit dosanjh net worthdiljit dosanjh panjabi filmsdiljit dosanjh propertydiljit dosanjh real namediljit dosanjh songsdiljit dosanjh wife