ये क्या ! सुशांत सिंह राजपूत के बारे में ऐसे बात बोल नेशनल टीवी पर झूठी बनीं अंकिता लोखंडे, रिया चक्रवर्ती को भी आएगा गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत में ऐसे बात बोल बुरा फंसी अंकिता लोखंडे

नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 के घर में अपने एक्स बॉयफ्रेंड दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह के बारे में खुलासे कर रही हैं. वह अक्सर उनके बारे में कंटेस्टेंट्स से बात करती हुई नजर आती हैं. लेकिन इस बार अंकिता लोखंडे गलती से ऐसी बात बोल गई हैं, जिससे वह नेशनल टीवी पर झूठी साबित हो रही है. दरअसल हाल ही में एक्ट्रेस ने बिग बॉस 17 के घर में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत क्लॉस्ट्रोफोबिया  बीमारी से पीड़ित थे. लेकिन 2020 में जिस वक्त सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई थी, उस वक्त उन्होंने कहा था कि दिवंगत एक्टर को ऐसी कोई बीमारी नहीं थी. 

यह भी पढ़ें

दरअसल सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए गए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उस वक्त रिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि सुशांत सिंह राजपूत क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित थी. रिया चक्रवर्ती के इस बयान के बाद अंकिता लोखंड़े ने अपने ट्विटर अकाउंट (अब एक्स) पर दिवंगत एक्टर का एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें सुशांत सिंह राजपूत हवाई जहाज चलाते दिख रहे थे. इस वीडियो के साथ उन्होंने एक्टर के क्लॉस्ट्रोफोबिया को नकारा था और रिया के बयान पर सवाल खड़ा किया था.

लेकिन अब अंकिता लोखंडे ने बिग बॉस 17 के घर में कहा है कि सुशांत सिंह राजपूत क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित थे. इसके बाद से कई सोशल मीडिया यूजर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि क्लॉस्ट्रोफोबिया से पीड़ित इंसान को बंद या छोटी जगह पर जाने से घुटन और घबराहट होने लगती है. फ्लाइट में सफर करने से लेकर लिफ्ट इस्तेमाल करते तक घबराहट होती है. इससे पीड़ित लोगों को कंपकंपी, घबराहट, सीने के पास जकड़न, जी मचलाना और चक्कर आने लगते हैं. 

Source link

Abhishek Kumarankikta revelation on sushantankita cried shuddh desi romanceAnkita Lokhandeankita lokhande factsankita on intimate scenes of sushantankita on sushant singh rajputankita sushantankita sushant breakupankita sushant breakup reasonankita sushant newsbb17 updatesBigg Boss 17bigg boss 17 liveClaustrophobiaClaustrophobia Symptoms And Causesmannara chopraMunawar FaruquiSalman khansushant singh rajputSushant Singh Rajput deathsushant singh rajput intimate scenesVicky JainWeekend Ka Vaar