WBJEE 2024: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए आवेदन शुरू, फॉर्म शुल्क और एग्जाम की डेट यहां जाने

WBJEE 2024: पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 के लिए आवेदन शुरू

नई दिल्ली:

WBJEE 2024 Application: देश की प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई/ बीटेक में दाखिले के लिए जेईई मेन की परीक्षा आयोजित की जाती है. जेईई की परीक्षा राष्ट्रीय स्तर पर होती है, वहीं स्टेट स्तर पर भी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं होती हैं, जिससे उस स्टेट के स्टूडेंट को राज्य के सरकारी, प्राइवेट और डीम्ड इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश मिलता है. पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन बोर्ड (WBJEEB) ने डब्ल्यूजेईई 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. पश्चिम बंगाल ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2024 में शामिल होने के इच्छुक अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. डब्ल्यूबीजेईई 2024 आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2024 है. इस तिथि के बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा. अभ्यर्थी अपने आवेदन फॉर्म में 3 फरवरी से 5 फरवरी तक सुधार कर सकेंगे. 

यह भी पढ़ें

JEE Mains 2024 एडमिट कार्ड पर लेटेस्ट अपडेट्स, इस तारीख को जारी होंगे एडिट कार्ड

WBJEE 2024: आवेदन शुल्क

पश्चिम बंगाल जेईई 2024 के लिए सामान्य पुरुष वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये जबकि सामान्य महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, ईडब्ल्यूएस, टीएफडब्ल्यू वर्ग के सभी पुरुषों को 400 रुपये जबकि एससी, एसटी, ओबीसी-ए, ओबीसी-बी, ईडब्ल्यूएस, टीएफडब्ल्यू वर्ग के सभी महिला वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये देना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा.

पश्चिम बंगाल जेईई 2024 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for WBJEE 2024

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर “Online Application Form Submission for WBJEE 2024 has been started” लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब एन नया पेज खुलेगा. 

  • नए पेज पर अपनी बेसिक जानकारियां दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें. 

  • जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर डब्ल्यूजेईई 204 एप्लीकेशन फॉर्म भरें. 

  • मांगे गए डॉक्यूमेंट्स, फोटो को अपलोड करने के लिए आवेदन शुल्क का भुगतान करें. 

  • अंत में सबिमट बटन पर क्लिक कर फॉर्म जमा कर दें. 

JEE Mains 2024 सिलेबस में कई बदलाव, केमिस्ट्री, मैथ्स विषयों से हटाए गएं कई Topics, डिटेल जानें

WBJEE 2024: कब होगी परीक्षा

बोर्ड द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक डब्ल्यूजेईई 2024 एडमिट कार्ड 18 अप्रैल को जारी किए जाएंगे, जिसे स्टूडेंट बोर्ड की साइट से प्राप्त कर सकेंगे. इस साल डब्ल्यूजेईई परीक्षा का आयोजन अप्रैल में किया जाएगा. डब्ल्यूजेईई 2024 परीक्षा 28 अप्रैल को राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर होगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जबकि दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक होगी. 

JEE परीक्षा बिना पास किए आईआईटी में मिलेगा दाखिला, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, आवेदन की लास्ट डेट देखें

Source link

application processapply onlineStaWBJEEWBJEE 2024WBJEE 2024 admit cardWBJEE 2024 ApplicationWBJEE 2024 application feeWBJEE 2024 Application FormWBJEE 2024 Application Form: Check EligibilityWBJEE 2024 Application processwbjee 2024 exam scheduleWBJEE 2024 examinationWBJEE Exam DateWBJEEB 2024 ExamWest Bengal Joint Entrance Examinations BoardWest Bengal State Engineering Entrance ExaminationWest Bengal State Engineering Examination