एयरपोर्ट पर राजमा चावल के साथ कोक लेना यात्री को पड़ा महंगा, कीमत सुन खड़े हो जाएंगे कान, लोग बोले- ये तो दिन-दिहाड़े लूट है

एयरपोर्ट पर राजमा चावल और कोक के लिए यात्री को चुकाने पड़े 500 रुपये.

Rajma Chawal At Airport: खाने के शौकीन लोगों को हमेशा कम पैसों में अच्छे खाने की तलाश रहती है. दुनियाभर में ऐसी कई जगहें हैं, जहां के खाना की चीजें बेहद मशहूर हैं, जिन्हें देखते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. कई जगह खाना बेहद सस्ता होता है, तो कहीं बेहद महंगा. ज्यादातर लोग खाते-पीते सफर का मजा लेते नजर आते हैं, लेकिन कई बार सफर में मिलने वाला खाना जरूरत से ज्यादा ही महंगा होता है. अक्सर एयरपोर्ट पर खाने-पीने की चीजों के ज्यादा दामों की शिकायत सुनने को मिलती रहती है. हाल ही में एक बार फिर एक एयरपोर्ट का राजमा चावल और कोक का मामला तूल पकड़ रहा है, जिसकी कीमत जानकर आप भी अपना माथा पकड़ लेंगे.

यह भी पढ़ें

एयरपोर्ट का महंगा राजमा चावल

कुछ समय पहले इंटरनेट पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर एक डोसा 600 रुपये बताया गया था. अब एक बार फिर इस कड़ी में एक यात्री ने राजमा चावल की थाली की शिकायत की है. यात्री का नाम डॉक्टर संजय अरोड़ा बताया जा रहा है, जिन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने अकाउंट @chiefsanjay से एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मुझे कभी समझ नहीं आया कि हवाईअड्डों पर हमारे साथ लूटपाट क्यों की जाती है. मुझे कोक के साथ राजमा चावल की उनकी साधारण डिश 500/- रुपये में मिली. क्या यह दिनदहाड़े डकैती नहीं है? सिर्फ इसलिए कि किसी के हवाई यात्रा करने का मतलब यह नहीं है कि उसे लूट लिया जाएगा.’

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट के जरिए डॉक्टर संजय अरोड़ा ने बताया कि, उन्हें एयरपोर्ट पर राजमा चावल और कोक के लिए 500 रुपये चुकाने पड़े, लेकिन उन्होंने ये क्लियर नहीं किया कि वे कहां जा रहे थे और यह किस एयरपोर्ट पर हुआ. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं. कोई अपनी आपबीती बता रहा है, तो कोई गुस्सा जाहिर कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ‘पिछले हफ्ते कोलकाता हवाई अड्डे पर, मुझे एक छोटे कप चाय के लिए 300/- रुपये का भुगतान करना पड़ा था.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘मैं एक एयरपोर्ट रिटेलिंग कंपनी का हिस्सा था. डेवलपर न्यूनतम गारंटी या राजस्व का 26%, जो भी अधिक हो, चाहता है, इसलिए हवाई अड्डों पर आप एमएनएफ+वितरक+डीलर+रिटेलर+एयरपोर्ट डेवलपर+टैक्स के लिए मार्जिन का भुगतान करते हैं.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘सच है. इसे मैं भुवनेश्वर हवाईअड्डे से लिख रहा हूं जहां मैंने एक कप चाय के लिए 180 रुपये और एक समोसे के लिए 100 रुपये का भुगतान किया है.’

Source link

Airportairport foodairport food priceManMumbai airportrajma chawalRajma Chawal At AirportRajma Chawal priceTrending NewsTwitterViralXएयरपोर्टकीमतमुंबई एयरपोर्टराजमा चावलराजमा चावल की कीमत