UP Police कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 930 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन, इस तारीख से होंगे शुरू

UP Police कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी

नई दिल्ली:

UP Police Computer Operator Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जा रहा है. ताजा अपडेट में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने ग्रेड-ए कंप्यूटर ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक उम्मीदवार 7 जनवरी, 2024 से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकेंगे. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी है. उम्मीदवार अपने सबिमट आवेदन फॉर्म में सुधार भी कर सकेंगे. आवेदन सुधार विंडो 30 जनवरी तक खुली रहेगी. इस भर्ती अभियान के जरिए कंप्यूटर ऑपरेटर के कुल 930 पदों को भरेगा. ये भर्तियां उत्तर प्रदेश पुलिस में ग्रेड ए पदों पर की जाएंगी. 

यह भी पढ़ें

MPPSC SSE मुख्य 2022 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड 

UP Police Bharti 2024: शैक्षणिक योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फिजिक्स और मैथ विषय के साथ इंटरमीडिएट (कक्षा 12वीं) की परीक्षा पास की हो. कंप्यूटर और संचार में इलेक्ट्रॉनिक्स मान्यता प्राप्त विभाग (डीओईएसीसी) से कंप्यूटर में ओ लेवल की परीक्षा पास हो. या तकनीकी शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश से कंप्यूटर इंजीनियरिंग, सूचना प्रौद्योगिकी या इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो. 

UP Police Bharti 2024: उम्र सीमा

उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट मिलेगी.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

UP Police Bharti 2024: आवेदन शुल्क

यूपी पुलिस की इस भर्ती के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इस शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में यानी डेबिट, क्रेडिट कार्ड के जरिए करना होगा.

UP Police Bharti 2024: कैसा होगा चयन 

यूपी पुलिस में भर्ती के कई चरण हैं- मुख्य परीक्षा, पीईटी या पीएमटी और फिजिकल इंटरव्यू. इन सभी चरणों में उम्मीदवारों को पास होना होगा, तभी सेलेक्शन होगा. कंप्यूटर ऑफिसर पद पर उम्मीदवारों को 5,200-20,200 रुपये वेतन मिलेगा. 

Sarkari Naukri: इस राज्य ने निकली बंपर भर्ती, मेडिकल स्टाफ और टेक्निकल के 3024 पद


 

Source link

Employment NewsEmployment News in Hindigovernment jobJob NewsJobs 2023Jobs 2024Naukri SamacharPermanent JobRojgar SamacharSarkari Naukriup policeup police apply onlineup police bharti 2024UP Police Computer Operatorup police computer operator applyUp police computer operator bhartiUP Police Computer Operator Bharti 2023UP Police Computer Operator Bharti Registration Dateup police computer operator eligibilityup police computer operator heightUP Police Computer Operator JobsUP Police Computer Operator Jobs 2023UP Police Computer Operator Official Websiteup police computer operator recruitmentUP Police Computer Operator Recruitment 2023UP Police Computer Operator Registration From 7 JanUP Police Computer Operator Registration Last Date 28 Janup police computer operator salaryUP Police Computer Operator Selection ProcessUP Police Jobsup police programmer grade 2 salaryUP Police Recruitment 2023up police vacancyup police vacancy 2023UPPBPB Computer Operator Recruitment 2023uppbpb gov inगवर्नमेंट जॉबजॉब्स 2023नौकरियां 2023नौकरी समाचारयूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2023यूपी पुलिस भर्ती 2023यूपीपीबीपीबी कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती 2023रोजगार समाचारस्थायी नौकरियांहिंदी में रोजगार समाचार