नई दिल्ली :
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को देशवासियों को नव वर्ष (New Year) की शुभकामनाएं दीं और कामना की कि यह वर्ष सभी के जीवन में समृद्धि लाए. इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को कहा कि देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा है. ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. इसे हमें बनाए रखना है.
पीए मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट कर कहा, “सभी को 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं! यह वर्ष सभी के लिए समृद्धि, शांति और बेहतर स्वास्थ्य लाए.”
Wishing everyone a splendid 2024! May this year bring forth prosperity, peace and wonderful health for all.
— Narendra Modi (@narendramodi) January 1, 2024
यह भी पढ़ें
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को आकाशवाणी के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में कहा था कि आज देश का कोना-कोना विकसित भारत तथा आत्मनिर्भरता की भावना के कारण आत्मविश्वास से सराबोर है. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि इस भावना को 2024 में भी बनाए रखें. भारत इनोवेशन का हब बन रहा है. देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा है. ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं. आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है. विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है. 2024 में भी हमें इसी भावना और मोमेन्टम को बनाए रखना है. पीएम मोदी समेत देश के कई नेताओं ने देशवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं.
नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां ले कर आए- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता
नया साल आप सभी के जीवन में खुशियां और समृद्धि की सौगात और भारत में न्याय और मोहब्बत का पैगाम ले कर आए।
Wishing everyone a very happy and prosperous New Year 2024. pic.twitter.com/PH2sAQ4Rcb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 31, 2023
नववर्ष 2024 की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं- जेपी नड्डा, भाजपा अध्यक्ष
Warm greetings and best wishes to everyone for a great 2024! May everyone’s lives be filled with happiness, success, and good health this year.
नववर्ष 2024 की आप सभी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ!
यह वर्ष सभी के जीवन में अपार खुशियां, सुख-समृद्धि और आरोग्य लेकर आए।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) January 1, 2024
2024 आपके जीवन में समृद्धि लाए- मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस अध्यक्ष
On this New Year, I extend my best wishes to all of you.
The year 2024 should be the year, that once again gives hope and power back to the poor and marginalised.
It is important that we fight unitedly for the rights of every citizen and ensure social justice.
It is our… pic.twitter.com/o57fiwvghN
— Mallikarjun Kharge (@kharge) December 31, 2023
नववर्ष मंगलमय हो. यह वर्ष सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
नववर्ष मंगलमय हो। यह वर्ष सभी के लिए सुख, शांति एवं समृद्धि लेकर आए। राज्य और तरक्की करे, बिहार विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचे।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) January 1, 2024
नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा लेकर आए- तेजस्वी यादव, राजद
नए साल का हर दिन नई उमंग, नई रोशनी, नई ऊर्जा, नई उम्मीद, नए सपनों, नई आशाओं, खुशियों अथवा जुनून के साथ-साथ आपके जीवन में सुख, शांति, सफलता, सद्भाव, समृद्धि और उन्नति लेकर आए।
आइए, हम सभी नए संकल्प, विचार और विश्वास के साथ नूतन वर्ष का स्वागत करें। नववर्ष 2024 आप सभी के लिए… pic.twitter.com/5850AHzq61
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) December 31, 2023
ये भी पढ़ें :-