पंजाब: पीएचडी और चार मास्टर डिग्री, फिर भी घर चलाने के लिए बेचनी पड़ रही सब्जियां 

डॉ. संदीप सिंह रोजाना घर-घर जाकर सब्जियां बेचते हैं.

खास बातें

  • डॉ. संदीप सिंह को घर चलाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही है
  • नौकरी छोड़कर उन्हें पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू करना पड़ा
  • अब वह प्रोफेसर की तुलना में सब्जियां बेचकर ज्यादा पैसा कमाते हैं

नई दिल्ली :

पंजाब (Punjab) में एक शख्स को पीएचडी और चार मास्टर डिग्रियों के बावजूद अपना घर चलाने के लिए सब्जियां बेचनी पड़ रही है. 39 साल के डॉ. संदीप सिंह पटियाला की पंजाबी यूनिवर्सिटी में संविदा प्रोफेसर थे. हालांकि उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी और पैसे कमाने के लिए सब्जियां बेचना शुरू करना पड़ा. डॉ. संदीप सिंह 11 वर्षों तक पंजाबी यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग में संविदा प्रोफेसर थे. उन्होंने लॉ में पीएचडी की है, इसके साथ ही पंजाबी, पत्रकारिता और राजनीति विज्ञान सहित चार मास्टर डिग्री हासिल की है और अभी भी पढ़ाई कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें

Source link

Dr Sandeep SinghPHD Holder Selling VegetablesPhD Sabzi WalaPunjabपंजाबपीएचडी सब्जी वालासंदीप सिंह