Dunki Box Office Collection Day 9: डंकी ने दूसरे वीकेंड से पहले पकड़ी रफ्तार, नौंवे दिन हासिल की ये कमाई

Dunki Box Office Collection Day 9 डंकी बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 9

नई दिल्ली:

Dunki Box Office Collection Day 9: साल 2023 खत्म होने में केवल दो दिन बाकी हैं. वहीं इस पूरे साल में शाहरुख खान का राज बॉक्स ऑफिस पर देखने को मिला है क्योंकि पहले पठान ने 1000 करोड़ की कमाई से लोगों को चौंका दिया तो वहीं साल के अंत से तीन महीने पहले जवान ने 1100 करोड़ से ज्यादा के कलेक्शन ने लोगों के होश उड़ा दिए. वहीं अब डंकी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन भी 500 करोड़ की कमाई कर चुका है, जो कि देखने लायक है. वहीं नौं दिनों में यह कलेक्शन रिकॉर्ड तोड़ है, जो कि लोगों ने सोचा नहीं होगा. आइए आपको बताते हैं नौं दिनों में फिल्म ने कितनी कमाई हासिल की है. 

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के आंकड़ों के अनुसार, डंकी ने नौंवे दिन 7.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में डंकी का कलेक्शन 167.47 करोड़ हो गया है. जबकि वल्डवाइड कमाई 317.25 करोड़ हो गई है और इंडिया ग्रॉस 192.25 करोड़ पहुंच गया है, जिसके चलते 200 करोड़ कमाने से फिल्म कुछ ही दूर है.  

शाहरुख खान की फिल्म डंकी के कलेक्शन की बात करें तो पहले ही दिन 29.2 करोड़ रु. के साथ बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग फिल्म ने हासिल की. दूसरे दिन फिल्म ने 20.12 करोड़ कमाए, तीसरे दिन की कमाई 25.61 करोड़, चौथे दिन की कमाई 31.5 करोड़ रही, पांचवें दिन कमाए 46.3 करोड़, छठे दिन 10 करोड़ की कमाई, सातवें दिन की कमाई घटकर 5.61 करोड़ पर आ पहुंची और आठवें दिन की कमाई 8.21 करोड़ रहा. 

Source link

bollywood latest releaseBoman Iranibox officeDunkidunki box officedunki box office collection day 9dunki box office collection day 9 worldwidedunki budgetdunki climaxdunki collection in indiadunki collection second weekdunki directordunki friday collectiondunki imdb ratingdunki new recordsdunki reviewDunki songsdunki storydunki total collectiondunki vs salaardunki worldwideJawanPathaanRajkumar Hiranishah rukh khanTaapsee PannuVicky Kaushalडंकीडंकी का टोटल कलेक्शनडंकी का नौवें दिन का कलेक्शन