नई दिल्ली:
अरबाज खान ने अपनी शादी का एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी पत्नी शूरा को एक गाना डेडिकेट करते और हाते नजर आ रहे हैं. अरबाज खान ने शूरा को सलमान भाई की दबंग का गाना ‘तेरे मस्त मस्त दो नैन’ डेडिकेट किया. इस फिल्म में अरबाज खान का भी बड़ा ही मजेदार रोल था. वीडियो में आप देखेंगे कि अरबाज स्टेज पर गाना गा रहे थे और सभी मेहमानों के साथ शूरा नीचे खड़े होकर गाना इंजॉय कर रही थीं. आखिर में उन्हें डांस करते भी देखा जाता है.
यह भी पढ़ें
अरबाज ने 28 दिसंबर को ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया. वहां मौजूद सभी लोग अरबाज के लिए चीयर करते नजर आए. अरबाज ने कैप्शन में लिखा, “कोई हैरानी नहीं कि मेरे पिता चाहते थे कि मैं सिंगर के बजाय क्रिकेटर बनूं.” इस पर रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने कमेंट किया, “मैंने इसे (हंसी वाली इमोजी) कैसे मिस कर दिया.”
सलमान ने किया डांस
शादी का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें सिंगर हर्षदीप कौर गा रही हैं और सभी डांस कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर एक फैन क्लब ने जो वीडियो शेयर किया उसमें सलमान, अरहान खान, अलवीरा खान अग्निहोत्री और शूरा खान सभी साथ डांस करते दिख रहे हैं. बता दें कि अरबाज ने रविवार 24 दिसंबर को मुंबई में अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के घर पर एक इंटिमेट निकाह सेरेमनी में मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से शादी की.
शादी के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं. अरबाज और शूरा खान की शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें सलमान खान शादी में अपने गानों पर डांस करते नजर आ रहे हैं.