गोड़ा:
उत्तर प्रदेश में एक महिला ने अपने ससुर और देवरों पर पति की हत्या का झूठा आरोप लगाकर उन्हें अरेस्ट करवा दिया. महिला ने संपत्ति पाने के लिए ये झूठा आरोप ससुर और देवरों पर लगाया था. हालांकि पुलिस जांच में सच सामने आ गया. ये घटना गोंडा के देहात कोतवाली छेत्र के बैसिया चैन की है. आरोपी महिला ने ससुर और तीन देवरों पर आरोप लगाया कि उन्होंने उसके पति की हत्या करके उसका शव गायब कर दिया. जिसके बाद कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया और जांच में जुट गई. लेकिन पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ.
यह भी पढ़ें
पुलिस ने गुजरात से महिला के पति को जिंदा बरामद कियाय पुलिस ने कोर्ट को गुमराह करके झूठा मुकदमा दर्ज करने के मामले में महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला गुड़िया बेसिया चैन गांव की निवासी है. उसने अपने ससुर ननके और तीन देवर अर्जुन, श्याम,आज्ञाराम से मध्य जमीनी विवाद था. महिला ने धारा 156(3) सीआरपीसी के तहत माननीय न्यायालय के समझ झूठा प्रार्थना पत्र पेश किया और ससुराल वालों पर पति रामकरन की हत्या कर शव गायब करने का आरोप लगाया.
विनीत जयसवाल ने आगे बताया कि न्यायालय के आदेश के तहत 5 जून, 2023 को कोतवाली देहात थाने में धारा 323,504,506,452,364 और 302 आइपीसी में मुकदमा दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने रामकरन को गुजरात से जिंदा बरामद किया. पुलिस इस मामले में अब महिला व उसके पति को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में प्रेस प्रसंग को लेकर युवक की हत्या कर पत्थर से चेहरा कुचला, यूं पुलिस ने पकड़े कातिल