जुओं ने बालों में जमा लिया है डेरा तो घर पर तैयार करें यह दवा, एक बार में हो जाएगा सबका काम तमाम

Remove hair live permanently : जुएंं बालों से ऐसे होंगी दूर.

खास बातें

  • सर्दी में जुएं हो जाती हैं.
  • अगर आप भी इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं.
  • तो बालों में लगाएं यह चीज.

Get rid of lice in hair: सिर में जुएं होना एक ऐसी समस्या है जो किसी के लिए भी शर्मिंदगी की वजह बन सकती है. दरअसल, जूं एक ऐसा परजीवी है जो सिर में बालों के बीच रहकर इंसानी खून पर जीवित रहती है. जुओं की समस्या (lice problem) इसलिए और पेचीदा हो जाती है क्योंकि ये रातों राज हजारों अंडे देकर अपनी संख्या को बहुत जल्दी कई गुना बढ़ा सकती हैं. ऐसे में बेहतर होगा कि जूं की समस्या को शुरुआती स्तर पर ही गंभीरता से लेकर उसका इलाज (best lice treatment) कर लिया जाए वर्ना बाद में समस्या के बढ़ जाने के बाद इसे कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है. महिलाओं के बाल आमतौर पर पुरुषों की तुलना में लंबे और घने होते हैं. जाहिर है कि ऐसे में महिलाओं और लड़कियों को इस समस्या का सामना भी पुरुषों के तुलना में ज्यादा करना पड़ता है. 

बाल झड़ते ही जा रहे हैं तो बंद कर दें शैंपू, आंवला, एलोवेरा और अलसी से बनाएं होममेड हेयर वॉशर

सिर में जूं के लक्षण और कारण

यह भी पढ़ें

ये एक ऐसा परजीवी है जो मौका मिलने पर अपना घर बदलने और अपनी संख्या बढ़ाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. लिहाजा जूं से संक्रमित शख्स के कंघी, तौलिया, टोपी, चादर जैसी किसी भी वस्तु के इस्तेमाल करने से जूं एक सिर से दूसरे सिर तक पहुंच सकती हैं. इसलिए इस बात का खास ध्यान रखा जाना चाहिए कि जिस व्यक्ति के सिर में जुएं हो उसे अपनी वस्तुएं किसी दूसरे के साथ शेयर नहीं करना चाहिए. सिर पर जुएं होने पर तेज खुजली आना इसका बेहद सामान्य लक्षण है. कई बार तो ये खुजली इतनी अधिक होती है कि सिर की त्वचा छिल भी सकती है. 

जुओं की परेशानी से निपटने के उपाय (tips to get rid of lice)

नीम का तेल

कड़वी सी गंध वाला नीम का तेल जुओं की समस्या पर चमत्कारिक असर करता है. नीम में प्राकृतिक रूप से एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. नीम के के तेल में बालों में लगाकर कुछ घंटों के लिए छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से सिर को धो लें. जुओं की समस्या से राहत मिलेगी.

एप्पल विनेगर

एप्पल विनेगर को नारियल या फिर किसी भी दूसरे तेल के साथ मिलाकर सिर की त्वचा पर धीरे-धीरे मसाज करना चाहिए. इस मिश्रण को रात भर इसी तरह लगे रहने दें और दूसरे दिन गुनगुने पानी के साथ सिर को धो लें. 

प्याज का रस

प्याज के रस में सल्फर काफी अधिक मात्रा में पाया जाता है. साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण भी होते हैं. प्याज के रस को सिर पर अच्छे से लगाकर इसे 3-4 घंटों के लिए छोड़ दें. बाद में किसी कंघी की मदद से बालों को सुलझाएं. कंघी करने के साथ-साथ कई जुएं भी सिर से बाहर निकल आएंगी. जुओं से निजात के लिए इसे भी काफी प्रभावी उपाय माना जाता है. 

इसके अलावा नारियल के तेल में कपूर मिलाकर लगाने, नींबू का रस लगाने, जैतून और बादाम का तेल भी जुओं की समस्या पर असरदार होते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Source link

health tipsHome remedies to remove licehow to get rid oHow to get rid of licehow to get rid of lice at homehow to get rid of lice eggs in hairhow to get rid of lice fasthow to get rid of lice naturally in one dayhow to get rid of lice super fastHow to kill licehow to remove lice from hair permanentlylifestyleRemove hair live permanentlyWhich is best treatment for liceWhy lice problem occurक्यों सिर में हो जाती है जूंजुएं को कैसे खत्म करेंजुएं मरने के घारेलू उपायबालों में जू के होने के कारण