क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर यूपी में देर रात तक खुली रहेंगी शराब दुकानें

प्रतीकात्मक तस्वीर.

लखनऊ:

क्रिसमस और नए साल के आगमन के मौके पर उत्तर प्रदेश सरकार ने शराब की बिक्री का समय क्रिसमस की पूर्व संध्या (24 दिसंबर) के साथ-साथ नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर) को रात 11 बजे तक एक घंटे के लिए बढ़ा दिया है. आबकारी विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी. 

यह भी पढ़ें

यूपी के आबकारी विभाग की ओर से शनिवार को जारी अधिसूचना में कहा गया है कि पूरे उत्तर प्रदेश में शराब की दुकानें 24 और 31 दिसंबर को रात में 11 बजे तक खुली रहेंगी.

हालांकि, शराब लॉबी मौजूदा समय को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक से बढ़ाने पर जोर दे रही थी. बिक्री का समय रात 11 बजे तक करने को कहा जा रहा था. लेकिन राज्य के उत्पाद शुल्क मंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि “बिक्री समय विस्तार” केवल खास अवसरों के लिए होगा.

Source link

31 दिसंबर31st DecemberChristmaschristmas 2023Excise DepartmentLiquor Saleliquor sale timingsnew year 2024New Year EveUP governmentUP liquor shopsuttar pradeshउत्‍तर प्रदेशक्रिसमस 2023नया साल 2024यूपीशराब दुकानेंशराब बिक्री