Purnima Tithi in 2024: साल 2024 में कब-कब पड़ेगी पूर्णिमा तिथि, आज ही नोट कर लें तारीख और शुभ मुहूर्त

जनवरी 

साल 2024 की पहली पूर्णिमा 25 जनवरी 2024 गुरुवार के दिन पड़ेगी इस पौष पूर्णिमा कहा जाता है. इस पूर्णिमा की तिथि 24 जनवरी रात 9:52 से शुरू हो जाएगी, जो कि 25 जनवरी गुरुवार 11:26 तक रहेगी.

फरवरी 

फरवरी में माघ पूर्णिमा तिथि 24 फरवरी के दिन मनाई जाएगी, लेकिन इसकी शुरुआत 23 फरवरी 2024 को 3:36 से शुरू हो जाएगी, जो कि 24 फरवरी, शनिवार शाम 6:03 तक रहेगी.

मार्च 

25 मार्च 2024 को फाल्गुन पूर्णिमा मनाई जाएगी. इसका शुभ मुहूर्त 24 मार्च 2024 को सुबह 9:57 से शुरू होकर 25 मार्च दोपहर 12:32 तक रहेगा.

अप्रैल 

23 अप्रैल 2024 को चैत्र पूर्णिमा मनाई जाएगी, जो 23 अप्रैल दोपहर 3:27 पर शुरू होगी और 24 अप्रैल को 5:20 पर पूर्णिमा की तिथि खत्म हो जाएगी.

मई

वैशाख पूर्णिमा का पावन त्योहार 23 मई 2024 को मनाया जाएगा, जो कि 22 मई शाम 6:49 पर शुरू हो जाएगा और 23 मई गुरुवार 7:24 तक रहेगा.

जून 

जून के महीने में ज्येष्ठ पूर्णिमा मनाई जाएगी, जो 22 जून 2024 को होगी. हालांकि, इसकी तिथि की शुरुआत 21 जून शाम 7:33 पर शुरू हो जाएगी जो 22 जून शाम 6:39 पर खत्म होगी.

जुलाई 

आषाढ़ पूर्णिमा व्रत 21 जुलाई 2024 को पड़ेगा, इसकी शुरुआत 20 जुलाई शाम 6:01 से होगी और 21 जुलाई शाम 3:48 पर यह पूर्णिमा खत्म हो जाएगी.

अगस्त 

श्रावण मास की पूर्णिमा 19 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी, जिसकी तिथि 3:07 से शुरू होगी और इसका समापन 19 अगस्त 2024 को सोमवार रात 11:57 पर होगा.

सितंबर 

भाद्रपद पूर्णिमा 18 सितंबर 2024 बुधवार के दिन मनाई जाएगी, जिसकी शुरुआत 17 सितंबर सुबह 11:40 पर होगी और 18 सितंबर, बुधवार सुबह 8:06 पर इसका समापन होगा.

अक्टूबर 

आश्विन पूर्णिमा व्रत इस साल 17 अक्टूबर 2024 को मनाया जाएगा, इसकी शुरुआत 16 अक्टूबर रात 8:44 पर होगी जो कि 17 अक्टूबर, गुरुवार शाम 4:58 तक रहेगी.

नवंबर 

साल 2024 में कार्तिक पूर्णिमा की तिथि 15 नवंबर 2024 को मनाई जाएगी, इसकी तिथि 6:21 पर शुरू होगी और समापन 3:00 बजे होगा.

दिसंबर 

मार्गशीर्ष पूर्णिमा दिसंबर के महीने में 15 तारीख को मनाई जाएगी. इसकी शुरुआत 14 दिसंबर शाम 5:01 पर होगी और इसका समापन 15 दिसंबर 2024 को दोपहर 2:33 पर होगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Source link

all purnima date time 2024all Purnima list in 2024Faithguru purnimaguru purnima 2024guru purnima 2024 dateguru purnima 2024 kab haijanuary purnima 2024july 2024 mein purnima kab haikartik purnima 2024maghi purnima 2024 date timepaush purnima 2024Purnima 2024purnima 2024 datepurnima 2024 januarypurnima date 2024purnima date january 2024purnima january 2024purnima kab haisharad purnima 2024साल 2024 में पूर्णिमा की तिथियां