नोएडा में कोरोना संक्रमित पाया गया एक शख्स, कई महीनों बाद सामने आया नया मामला

नोएडा:

नोएडा का रहने वाला एक व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है. यह उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले कई महीनों में संक्रमण का पहला मामला है. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. गौतमबुद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा ने बताया कि संक्रमित पाया गया मरीज 54 वर्षीय पुरुष है जो नोएडा में रहता है लेकिन गुरुग्राम स्थित एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करता है.

यह भी पढ़ें

शर्मा ने कहा, ‘‘उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए दिल्ली भेजा गया है. परिणाम की प्रतीक्षा है.”जिला निगरानी अधिकारी और सार्वजनिक स्वास्थ्य देखभाल विशेषज्ञ डॉ. अमित कुमार ने बताया कि मरीज ने इस महीने की शुरुआत में नेपाल की यात्रा की थी और वह वहां से लौटने के बाद गुरुग्राम स्थित अपने कार्यालय भी गया था.

ये भी पढ़ें-:


 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Source link

coronaCoronaviruscovid 19Noidauttar pradeshउत्‍तर प्रदेशकोरोनाकोरोनावायरसकोविड 19नोएडा