सरसों के तेल में मिलाकर लगा लीजिए ये चीज, गंजी खोपड़ी पर भी उगेंगे नए बाल, सफेद बाल होंगे काले

Hair Regrowth Remedies: बालों का झड़ना और उसके बाद होने वाला गंजापन बेहद परेशानी वाली बातें होती हैं. बता दें कि आज के समय में दोनों ही समस्याएं लोगों में अमूमन देखने को मिलती हैं. इसकी वजह हो सकता है बढ़ता पॉल्यूशन, केमिकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल, लाइफस्टाइल और खराब खानपान इसकी एक वजह बन सकता है. शरीर में कुछ पोषक तत्वों की कमी भी गंजेपन और बाल झड़ने का कारण बन सकते हैं. एक समय जहां गंजापन बढ़ती उम्र का लक्षण माना जाता था, लेकिन आज के समय में ऐसा कहना गलत होगा. इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग इलाज करवाते हैं जिससे उनके बाल दोबारा वापस आ जाएं.

यह भी पढ़ें

अगर आपके बाल भी झड़ गए हैं और आप उनको वापस से उगाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी तिब्बती नुस्खा बताने वाले हैं जो आपके बालों को काला, घना और लंबा और बालों को वापस उगाने में भी मदद कर सकता है.

बालों को काला करने और गंजापन दूर करने का घरेलू नुस्खा ( Homemade Remedy for White Hair and Baldness)

ये भी पढ़ें: सर्दियों में एक्सरसाइज करने में आता है आलस, तो इन टिप्स से खुद को बनाएं Exercise के लिए Ready

इस तिब्बती नुस्खे को बनाने के लिए आपको चाहिए अमरबेल, आंवला, शिकाकई, रीठा और रतनजोत 

कैसे बनाएं

इस नुस्खे को बनाने के लिए सबसे पहले इन सभी चोजों को धोकर सुखा लें और फिर इन्हें मिक्सी में या सिलबट्टे पर डालकर बारीक पीस लें. अब इस मिक्सचर को सरसों के तेल में मिलाकर रख दें. कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि इस तेल का रंग लाल हो जाएगा, इसका मतलब है कि आपका तेल बनकर तैयार है.

कैसे करें इस्तेमाल 

इस तेल को हफ्ते में तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं, इससे रिजल्ट बेहतर मिलेगा. रात को सोने से पहले इस तेल से सिर पर मसाज करें और कपड़े को सिर पर बांध कर सो जाएं और सुबह उठकर माइल्ड शैंपू से बालों को धो लें. आपको कुछ ही दिनों में अंतर साफ दिखने लगेगा. 

Covid 19 New Sub Variant JN.1: कितना खतरनाक है कोविड-19 का नया वैरिएंट? Doctor ने दिए सवालों के जवाब

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

Source link

amla for whire hairbaal bade karne ka tarikabaal ugane ka gharelu nuskhabalo ko kala karne ka gharelu nuskhaganjapan door karne ke liye telganjapan door karne ke liye tonicganjapan kaise dur kare in hindiHair Regrowth Oilhome remediesHome Remedies To Darken White HairHomemade oil for hair regrowthHomemade Remedy White hairhow to darken white hairmethi for white hairNaye baal ugane ka oilwhite hairwhite hair home remedieswhite hair home remedies in hindi