नई दिल्ली:
सलमान खान यश राज स्पाई यूनिवर्स की फिल्मों के पहले हीरो हैं. इस यूनिवर्स की पहली फिल्म एक था टाइगर थी, जो साल 2012 में रिलीज हुई थी. इसके बाद सलमान खान टाइगर जिंदा है लेकर आए. भाईजान की इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. टाइगर जिंदा है के बाद इस साल टाइगर 3 आई है. हालांकि सलमान खान की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत अच्छी की, लेकिन यह फिल्म उम्मीद से काफी कम कमा पाई. टाइगर 3 में सलमान खान की एक्टिंग को काफी कमजोर पाया गया.
यह भी पढ़ें
फिल्म में भाईजान के मुकाबले कैटरीना कैफ की एक्टिंग को दर्शकों ने खूब पसंद किया. ऐसे में अब टाइगर 3 की जोया यानी कैटरीना कैफ ने अपने किरदार पर फिल्म बनाने की इच्छा जाहिर की है. अंग्रेजी वेबसाइट फिल्मफेयर के अनुसार नवीनतम रिपोर्टों से पता चलता है कि कैटरीना को टाइगर फ्रैंचाइजी के अपने किरदार जोया पर केंद्रित एक स्पिन-ऑफ में दिलचस्पी है, सलमान खान इसको लेकर उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
बात करें तो टाइगर 3 ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59.25 करोड़, तीसरे दिन 44.3 करोड़, चौथे दिन 21.1 करोड़, पांचवे दिन 18.5 करोड़, छठे दिन 13.25 करोड़, सातवें दिन 18.5 करोड़, आठवें दिन 10.5 करोड़, नौवें दिन 7.35 करोड़, दसवें दिन 6.7 करोड़, 11वें दिन 5.81 करोड़, 12वें दिन 5.12 करोड़, 13वें दिन 3.81 करोड़, 14वें दिन 5.77 करोड़, 15वें दिन 6.75 करोड़ और 16वें दिन 2.8 करोड़, 17वें दिन 2.05 करोड़, 18वें दिन 2 करोड़,19वें दिन 1.85 करोड़ और 20वें दिन 1.20 करोड़ की कमाई की. इसके बाद 21वें, 22वें, 23वें और 24वें दिन 1 करोड़ से कम की कमाई फिल्म में की. गौरतलब है कि साल 2017 में टाइगर 3, 210 करोड़ के बजट में बनाई गई थी, जिसने 565 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी. वहीं साल 2012 में आई एक था टाइगर ने 75 करोड़ के बजट में 334.39 करोड़ रुपए की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की थी.