Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: एनिमल की रुकती गाड़ी के बीच सैम बहादुर की जारी है उड़ान, 15 दिनों में कमाए इतने करोड़

Sam Bahadur Box Office Collection Day 15 सैम बहादुर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 15

नई दिल्ली:

Sam Bahadur Box Office Collection Day 15: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की फिल्म एनिमल का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. हालांकि वीकडेज में यह कलेक्शन बेहद कम देखा गया. जबकि एक ही दिन एनिमल के साथ रिलीज हुई विक्की कौशल की सैम बहादुर का कलेक्शन (Sam Bahadur Collection) धीरे धीरे ही सही 100 करोड़ के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर बढ़ गया है. वहीं कमाई के मामले में भी बजट का कलेक्शन सैम बहादुर हासिल कर चुकी है, जो कि गुड न्यूज से कम नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं 15 दिनों में सैम बहादुर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Sam Bahadur 15 Days Box Office Collection) कितना रहा.

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 65 करोड़ के बजट में बनी सैम बहादुर ने 15वें दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन हासिल किया है, जिसके बाद भारत में विक्की कौशल की फिल्म का कलेक्शन 66.85 करोड़ हो गया है. जबकि वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 90 करोड़ तक पहुंचा है. 

पंद्रह दिनों की कमाई देखें तो पहले दिन सैम बहादुर ने 6.25 करोड़, दूसरे दिन 9 करोड़, तीसरे दिन 10.3 करोड़, चौथे दिन 3.5 करोड़, पांचवे दिन 3.5 करोड़, छठे दिन 3.25 करोड़ और सातवें दिन 3 करोड़ की कमाई हासिल की, जिसके बाद पहले हफ्ते का कलेक्शन 38.8 करोड़ रहा. इसके बाद आठवे दिन 3.5 करोड़, नौंवे दिन 6.75 करोड़, दसवें दिन 7.5 करोड़, 11वें दिन 2.15 करोड़, 12वें दिन 2.25 करोड़, 13वें दिन 2 करोड़ और चौदहवें दिन 1.65 करोड़ का कलेक्शन फिल्म ने हासिल किया. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 25.8 करोड़ रहा. 

Source link

BollywoodBollywood NewsBollywood News in HindifilmySam BahadurSam Bahadur bollywood filmSam Bahadur box officeSam Bahadur box office collectionSam Bahadur box office collection day 15Sam Bahadur Box Office Collection Day 15 in hindiSam Bahadur castSam Bahadur collectionsam bahadur film worldwide Box Office CollectionSam Bahadur newsSam Bahadur public reviewSam Bahadur reviewSam Bahadur vs animalVicky Kaushalvicky kaushal film