Animal Box Office Collection Day 16: वीकेंड फिर मचा एनिमल का तहलका, सैटरडे को बना दिया नया रिकॉर्ड

Animal Box Office Collection Day 16 एनिमल का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 16

नई दिल्ली:

Animal Box Office Collection Day 16: रणबीर कपूर, बॉबी देओल, अनिल कपूर, रश्मिका मंदाना और तृप्ति डिमरी की एनिमल का शोर हर तरफ है. जहां पहले हफ्ते में ही अपने बजट की कमाई ही नहीं रिकॉर्ड ब्रेकिंग कमाई करके एनिमल (Animal Collection) ने अपना परचम लहराया था तो वहीं वीकडेज में भी फिल्म की कमाई 10 करोड़ से नीचे नहीं देखने को मिली थी. वहीं अब तीसरे वीकेंड (Animal Ka Box Office Collection Day 16) पर फिल्म की भारत में कमाई 500 करोड़ पार हो गई है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. 

एनिमल ने 16वें दिन की इतनी कमाई

यह भी पढ़ें

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, एनिमल ने 16वें दिन यानी शनिवार को 13 से 15 करोड़ का कलेक्शन किया है, जिसके बाद भारत में एनिमल की कमाई 500 करोड़ पहुंच गई है. वहीं वर्ल्डवाइड यह आंकड़ा 796 करोड़ पार हो गया है. वहीं संडे की कमाई के बाद यह भारत में 500 और वर्ल्डवाइड 800 करोड़ से ज्यादा की कमाई करेगा. 

100 करोड़ के बजट में बनी एनिमल के 13 दिनों की कमाई की बात करें तो पहले दिन 63.8 करोड़, दूसरे दिन 66.27, तीसरे दिन 71.46 करोड़, चौथे दिन 43.96 करोड़, पांचवे दिन 37.47 करोड़, छठे दिन 30.39 और सातवें दिन 24.23 करोड़ की कमाई की थी, जिसके चलते पहले हफ्ते का कलेक्शन 337.58 करोड़ हो गया है. वहीं आठवें दिन कमाई 22.95 करोड़, नौंवे दिन 34.74 करोड़, दसवें दिन 36 करोड़, 11वें दिन 13.85 करोड़, 12वें दिन 12.72 करोड़, 13वें दिन 10.25 करोड़ और 14वें दिन 8.75 करोड़ की कमाई एनिमल ने की. इसके बाद दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 139.26 करोड़ हो गया. वहीं 15वें दिन 8.3 करोड़ की कमाई फिल्म ने हासिल की. 

Source link

Animalanimal 16 days collectionAnimal Box Office Collectionanimal Box Office Collection Day 16Animal Budgetanimal day 16animal Earningsanimal eleventh Day Collectionanimal movieAnimal openinganimal ottanimal ott releaseanimal vs jawananimal worldwide 16 days collectionBobby DeolBollywoodCitibankfilmyRanbir Kapoorrashmika mandanna