अहमदाबाद:
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि केंद्र ने पिछले एक दशक में बजट बढ़ाकर तथा कई योजनाएं एवं अभियान शुरू कर समग्र दृष्टिकोण के साथ नागरिकों का स्वास्थ्य सुधारने का मिशन प्रारंभ किया है. यहां छठे ‘एडवांसमेंट इन एंड्रोलॉजी’ सम्मेलन को संबोधित करते हुए शाह ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल कर्मियों को कोविड-19 के खिलाफ संघर्ष में समर्पण के साथ काम करने को लेकर धन्यवाद भी दिया.
यह भी पढ़ें
उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले 10 सालों में देशभर में केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारें बहुत बारीकी से तैयार योजनाओं को लागू कर लोगों के स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ मिलकर काम कर रही हैं.”
उन्होंने कहा, ‘‘ सबसे बड़ा काम स्वास्थ्य बजट 33,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 1.33 लाख करोड़ रुपये करना था. सरकार ने आधुनिक चिकित्सा विज्ञान की खातिर स्वास्थ्य अवसंरचना को सुधारने तथा मानव संसाधन बढ़ाने का काम किया.”
उन्होंने कहा कि बीमारियों की रोकथाम के लिए शुरू किए गए स्वच्छ भारत योजना जैसे अभियानों के साथ-साथ देश के हर हिस्से में स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने की पहल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)