इस मशहूर डायरेक्टर ने खरीदी प्रभास की सालार की पहली टिकट, फैन्स बोले हमें कब मिलेगी ?

राजामौली मे खरीदा पहला टिकट

नई दिल्ली:

मशहूर डायरेक्टर एसएस राजामौली ने हाल ही में प्रभास की आने वाली फिल्म ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ का पहला टिकट खरीदा. फिल्म मेकर ने हैदराबाद में हुए एक इवेंट में ये टिकट खरीदा. इस प्रोग्राम में सालार के डायरेक्टर प्रशांत नील और फिल्म स्टार प्रभास और पृथ्वीराज की भी शामिल थे. सभी अपनी फिल्म के प्रमोट करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं और ऐसे में राजामौली ने भी उनका साथ दिया.

यह भी पढ़ें

मैत्री मूवी मेकर्स के ऑफीशियल हैंडल ने एक कैप्शन के साथ तस्वीर शेयर की इसमें लिखा था, “भारतीय सिनेमा का प्राइड @ssrajamouli ने टीम और फिल्म मेकर #NaveenYerneni से भारत की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म #Salaar का पहला टिकट खरीदा. कुछ बड़े इवेंट्स के साथ ग्रैंड तरीके से फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत जल्द शुरू होगी.”

जैसे ही पोस्ट शेयर किया गया एक्साइटेड फैन्स ने इसके नीचे कमेंट्स शेयर किए. एक यूजर ने लिखा, “बोम्मा को मारो”. एक ने कहा, “सुपर”. एक ने लिखा, “पृथ्वी और प्रभास का कॉम्बिनेशन बड़ा शानदार लगता है.” बता दें कि ‘सालार: पार्ट 1 – सीजफायर’ को केजीएफ फेम प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है. इसमें प्रभास, पृथ्वीराज, जगपति बाबू और श्रुति हासन लीड रोल में हैं. यह फिल्म 22 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म शाहरुख खान की डंकी को टक्कर देने वाली है. अब देखना होगा कि शाहरुख एक बार फिर कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड तोड़ते हैं या बाहुबली प्रभास के आगे उनकी रफ्तार धीमी पड़ जाएगी. वैसे दोनों ही फिल्मों के लिए क्रेज पूरा है लेकिन फाइनल रिजल्ट तो रिलीज पर ही सामने आएगा.

Source link

india today entertainmentPrabhasPrithivirajSalaar: Part 1 -- Ceasefiresouth cinema updatesSS RajamouliSS Rajamouli InstagramSS Rajamouli moviesSS Rajamouli net worth